scriptपुल निर्माण की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने खोला मोर्चा, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी | ABVP protests to demand bridge construction | Patrika News

पुल निर्माण की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने खोला मोर्चा, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

locationधमतरीPublished: Aug 23, 2019 04:07:05 pm

Submitted by:

Bhawna Chaudhary

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(ABVP)ने ग्राम पीपरछेड़ी तथा मुजगहन पुल निर्माण की मांग को लेकर मोर्चा खोल दिया है।

पुल निर्माण की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने खोला मोर्चा, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

पुल निर्माण की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने खोला मोर्चा, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

धमतरी.अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(ABVP)ने ग्राम पीपरछेड़ी तथा मुजगहन पुल निर्माण की मांग को लेकर मोर्चा खोल दिया है। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर उन्होंने जिला प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही इन पुल पुलिया का काम शुरू नहीं हुआ तो वे उग्र आंदोलन करेंगे ।

छात्र नेता शुभम जायसवाल की अगुवाई में कलेक्ट्रेट पहुंचे छात्रों ने कहा कि ग्राम पीपरछेड़ी तथा मुजगहन में पुल निर्माण की मांग को लेकर लंबे समय से मांग की जा रही है । ग्रामीणों को जर्जर पुलिया में आवागमन करना पड़ रहा है जिससे हादसे की आशंका बनी रहती है । उन्होंने कहा कि मुजगहन पुल निर्माण के लिए पिछले 4 साल पहले भूमि पूजन किया गया है लेकिन आज तक यह काम पूरा नहीं हो सका।

छात्र विकास राठी वेद प्रकाश साहू ने कहा कि ठेकेदार की लापरवाही के चलते छात्र छात्राओं के साथ ही ग्रामीणों को भी आवागमन में काफी असुविधा हो रही है। कलेक्टर ने उनकी बातों को गंभीरता से सुनने के बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। कलेक्टर पहुंचने वालों में उमेश यादव चंद्र राम साहू विक्की अग्रवाल धनेश कुमार शुभम रणसिंह रूपाली सोनी लीला सोनवानी पूजा यादव समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो