scriptअमृतम जलम कार्यक्रम में शहरवासियों ने मिलकर किया श्रमदान, एेसा था तालाब का हाल | Amritam jalam campaign in Dhamtari Chhattisgarh | Patrika News

अमृतम जलम कार्यक्रम में शहरवासियों ने मिलकर किया श्रमदान, एेसा था तालाब का हाल

locationधमतरीPublished: Jun 23, 2019 08:41:14 am

Submitted by:

Akanksha Agrawal

तालाबों की सफाई के लिए पत्रिका द्वारा अमृतम जलम अभियान के अंतर्गत आज रविवार को धमतरी के शीतला पारा वार्ड स्थित तलाब में सफाई की गई।

Amritam jalam

अमृतम जलम कार्यक्रम में शहरवासियों ने मिलकर किया श्रमदान, एेसा था तालाब का हाल

धमतरी. तालाबों की सफाई के लिए पत्रिका द्वारा अमृतम जलम अभियान के अंतर्गत आज रविवार को धमतरी के शीतला पारा वार्ड स्थित तलाब में सफाई की गई। निगम प्रशासन की उपेक्षा के चलते यह तालाब कूड़ा करकट से पट गया था, जिसके चलते चारों ओर गंदगी फैली हुई थी । धीरे-धीरे लोग तालाब से मुंह मोडऩे लगे थे।

पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं होने से वार्ड वासी पिछले कई दिनों से मिस्तरी की समस्या से भी जूझ रहे हैं। ऐसे में जब पत्रिका ने इस तालाब की सफाई करने का निर्णय लिया तो इस वार्ड के पार्षद बेदराम मार्कंडेय सहित वार्ड के अन्य लोग अपने घरों से निकल आए और श्रमदान किया।

Amritam jalam

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

LIVE अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News
एक ही क्लिक में देखें Patrika की सारी खबरें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो