scriptदलदल में फंसने से नन्हे हाथी की मौत, झुंड ने बचाने घंटों की मशक्कत पर रहे नाकाम | Baby Elephant died getting stuck in swamp Dhamtari | Patrika News

दलदल में फंसने से नन्हे हाथी की मौत, झुंड ने बचाने घंटों की मशक्कत पर रहे नाकाम

locationधमतरीPublished: Jun 16, 2020 10:02:02 am

Submitted by:

Bhawna Chaudhary

भटक कर धमतरी पहुंचे 21 हाथियों के दल में से एक नन्हे हाथी की दलदल में फंसने से मौत हो गई।

दलदल में फंसने से नन्हे हाथी की मौत, झुंड ने बचाने घंटों की मशक्कत पर रहे नाकाम

दलदल में फंसने से नन्हे हाथी की मौत, झुंड ने बचाने घंटों की मशक्कत पर रहे नाकाम

धमतरी. छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से भटक कर धमतरी पहुंचे 21 हाथियों के दल में से एक नन्हे हाथी की दलदल में फंसने से मौत हो गई। हाथियों के झुंड ने नन्हे हाथी को कई घंटों तक निकालने की कोशिश की लेकिन वे विफल रहे।

दलदल में फंसने से नन्हे हाथी की मौत, झुंड ने बचाने घंटों की मशक्कत पर रहे नाकाम

जानकारी के अनुसार यह हाथियों का दल पिछले 7 दिनों से गंगरेल डेम के डुबान के जंगल में विचरण कर रहे हैं । इसी बीच गांव समीप नाले के दलदल में एक नन्हा हाथी फंस गया। जिससे उसकी मौत।

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हाथियों दल पिछले 7 दिनों से गंगरेल डेम के डुबान के जंगल में विचरण कर रहे हैं । इस बीच ग्राम मोंगरी-उरपुटी के नाले के दलदल में फंसने से एक शिशु हाथी की मौत हो गई । इसकी खबर पाकर वन विभाग का अमला डीएफओ अमिताभ बाजपेई के साथ मौके पर पहुंचे। बताया गया है कि शेष हाथी का दल अभी कलारबहरा के सागौन प्लाट क्लास में है।

इसी बीच दो हाथियों ने उन्हें दौड़ाया तो सभी भागने लगे। इसी बीच एक युवक खेत में गिर गया जिसे हाथियों ने कुचलकर मार (Elephants killed man) डाला। रातभर युवक घर नहीं लौटा तो परिजन आज सुबह उसे खोजने निकले थे। इसी बीच उसकी लाश खेत में मिली। सूचना पर वन अमला व पुलिस की टीम पहुंची। पीएम पश्चात युवक का शव उनके परिजन को सौंप दिया गया।

ट्रेंडिंग वीडियो