scriptBhanu of Chhattisgarh made Shivling of 3 mm Guinness Book of Record | छत्त्तीसगढ़ के भानु ने बनाया 3 मिलीमीटर का शिवलिंग, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम हुआ दर्ज | Patrika News

छत्त्तीसगढ़ के भानु ने बनाया 3 मिलीमीटर का शिवलिंग, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम हुआ दर्ज

locationधमतरीPublished: Jan 10, 2023 04:48:59 pm

Submitted by:

CG Desk

CG News, Guinness Book of World Records: वनांचल के कलाकार को मिला सम्मान। भानुप्रताप ने पेंसिल की नोक पर बनाई गई शिवलिंग 3 एमएम ऊंची और 1 एमएम चौड़ी है।

.

छत्तीसगढ़ ( Chhattisgarh News) के युवा ने पूरी दुनिया को चौका दिया है। धमतरी नगरी ब्लॉक के गांव मुकुंदपुर निवासी भानुप्रताप कुंजाम ने पेंसिल में 3 मिलीमीटर का शिवलिंग (Shivling of 3 mm) बनाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness Book of World Records) में नाम दर्ज करा लिया है। भानु को स्थानीय लोगों के बीच माइक्रो आर्टिस्ट के रूप में जाने जाता है। वहीं चाक पर भी वह कई कलाकृतियां उके चुके हैं।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.