ताबड़तोड़ बारिश से पुलिया बही, ऐसी समस्याओं को झेल रहे हैं ग्रामीण
धमतरीPublished: Jul 22, 2023 07:39:51 pm
Chhattisgarh Hindi News : झमाझम बारिश से मगरलोड ब्लाक के ग्राम सोनारिन दैहान में पुलिया बह गई।


ताबड़तोड़ बारिश से पुलिया बही, ऐसी समस्याओं को झेल रहे हैं ग्रामीण
धमतरी. झमाझम बारिश से मगरलोड ब्लाक के ग्राम सोनारिन दैहान में पुलिया बह गई। इससे पंचायत मुख्यालय पठार से आश्रित गांव के 45 घरों का संपर्क टूट गया। किसान भी खेत नहीं जा पा रहे। उल्लेखनीय है कि इस पुल के निर्माण के लिए जिला प्रशासन से गुहार लगाया था, लेकिन सालभर बाद भी बनाया नहीं गया।