धमतरी

वेतन विसंगति को लेकर छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन संघ ने किया प्रदर्शन

– कर्मचारियों की मांगों को पूरा नहीं करने तक जारी रहेगा आंदोलन – कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन संघ ने रैली निकालकर कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन

धमतरीDec 11, 2020 / 11:35 pm

Ashish Gupta

धमतरी. छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में वेतन विसंगति को दूर करने समेत अपनी विभिन्न मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन संघ (Chhattisgarh Employees Officer Federation Union) ने एक दिवसीय धरना देकर प्रदर्शन किया ।

छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 21 से, विधायकों के सवालों की लगी झड़ी

रामलीला मैदान स्थित धरना मन से कर्मचारी नेता गुलाब सिंह यादव यशवंत दीवान और मुकेश पांडे ने कहा कि राज्य सरकार के खजाने में निगम मंडल के चेयरमैन के लिए बजट है, लेकिन कर्मचारियों के हितों की मांगों को पूरा करने के लिए बजट का अभाव बताया जा रहा है।

गौ-सेना कार्यकर्ताओं ने की राज्य में पूर्ण शराबबंदी की मांग, CM को दिलाई वादे की याद

उन्होंने कहा कि जब तक कर्मचारियों की मांगों को पूरा नहीं किया जाता तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा। दोपहर में रैली निकालकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन भी किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में कर्मचारी नेता और कर्मचारी साथी मौजूद थे।

Home / Dhamtari / वेतन विसंगति को लेकर छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन संघ ने किया प्रदर्शन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.