धमतरी

ज्वाइनिंग देने के बाद 8 सालों से शिक्षक नहीं आया स्कूल, बच्चों ने दी चेतावनी

Chhattisgarh govt school: स्कूल में शिक्षक की नियुक्ति नहीं होने पर स्कूल में ताला जड़ देने की चेतावनी दी है

धमतरीAug 03, 2019 / 06:11 pm

चंदू निर्मलकर

ज्वाइनिंग देने के बाद 8 सालों से शिक्षक नहीं आया स्कूल, बच्चों ने दी चेतावनी

धमतरी. सियारीनाला हायर सेकेंडरी स्कूल में ज्वाइनिंग देने के बाद एक शिक्षक 8 सालों से स्कूल (Chhattisgarh govt school) नहीं आया है, जिससे छात्रों की पढ़ाई (Education) प्रभावित हो रही है। इससे नाराज ग्रामीणों ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। उन्होंने 6 अगस्त तक स्कूल में शिक्षक (Teacher) की नियुक्ति नहीं होने पर स्कूल में ताला जड़ देने की चेतावनी दी है।

जनपद सदस्य पिंगल गोटा ने कहा कि आदिवासियों को पढ़ा-लिखाकर उनका जीवन स्तर सुधारने के लिए गांव में हायर सेकंडरी स्कूल तो खोला गया है, लेकिन यहां शिक्षक की नियुक्ति नहीं की गई है। 197 छात्र-छात्राओं की दर्ज संख्या वाले इस स्कूल में 5 शिक्षक है। जबकि जीव विज्ञान, भौतिकशास्त्र, रसायन और वाणिज्य विषय का शिक्षक ही नहीं है। जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष अखिलेश दुबे, ईश्वर मंडावी ने बताया कि स्कूल में आठ साल पहले एक शिक्षिका ने ज्वाईनिंग ली थी, लेकिन दूसरे दिन से ही वह स्कूल नहीं आ रही है। जबकि स्कूल के रिकार्ड में अब भी उन्हें यहां पदस्थ बताया जा रहा है। इसे लेकर उनमें ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।

आदिवासी नेता रामप्रसाद नेताम, आशुतोष दुबे ने कहा कि शिक्षा के मामले में किसी तरह समझौता नहीं किया जाएगा। यदि उक्त शिक्षिका की पदस्थापना यहां हैं, तो उन्हें पढ़ाने के लिए आना चाहिए। इस गंभीर लापरवाही पर शिक्षिका के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करना चाहिए।

 

…और भी है Chhattisgarh h govt school से जुड़ी ढेरों खबरें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.