scriptसर्द मौसम में बच्चों की सेहत पर आफत, अस्पतालों ने बढ़ने लगी भीड़ | Children's health in scourge cold weather in Chhattisgarh | Patrika News

सर्द मौसम में बच्चों की सेहत पर आफत, अस्पतालों ने बढ़ने लगी भीड़

locationधमतरीPublished: Jan 28, 2019 03:14:17 pm

Submitted by:

Deepak Sahu

सर्द-गर्म मौसम बच्चोंं पर आफत बनकर टूट रहा है। जिसके चलते पालक अपने बच्चों का इलाज कराने के लिए जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं।

cg news

सर्द मौसम में बच्चों की सेहत पर आफत, अस्पतालों ने बढ़ने लगी भीड़

धमतरी. सर्द-गर्म मौसम बच्चोंं पर आफत बनकर टूट रहा है। ज्यादातर बच्चे निमोनिया की चपेट मेंं आ रहे हैं, जिसके चलते पालक अपने बच्चों का इलाज कराने के लिए जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं। भीड़ ज्यादा होने के चलते उन्हें परेशानी हो रही है।

उल्लेखनीय है कि मकर संक्राति के बाद से मौसम तापमान में बढोत्तरी होना शुरू हो गया था। दिन का तापमान जहां ३१ डिग्री सेंटीग्रेट तक पहुंच गया था। वही रात न्यूतम तापमान में ५ डिग्री सेंटीग्रेट की बढ़ोत्तरी हुई थी, लेकिन कुछ दिनों से मौसम में फिर से बदलाव हो गया है। ऐसे में वायरल फीवर का संक्रमण एक बार फिर हावी होता नजर आ रहा है। दो माह से लेकर १५ साल तक के बच्चों में इसका असर स्पष्ट रूप से देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को जिला अस्पताल की ओपीडी मेंं पालक अपने बच्चों का इलाज कराने के लिए पहुंचे थे। भीड ज्यादा होने के चलते उन्हें लंबा इंतजार करना पड़ रहा था। पालक भूमिका यादव, वेदव्यास सिन्हा ने बताया कि वे अपने बच्चे के इलाज के लिए पहुंचे हैं, लेकिन भीड़ ज्यादा होने के चलते उन्हें परेशानी हो रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो