scriptकार्रवाई: राष्ट्रगान में शामिल नहीं हुए ये 11 अफसर तो कलेक्टर ने दी ये सजा | collector gave show notices to officers not attending national anthem | Patrika News

कार्रवाई: राष्ट्रगान में शामिल नहीं हुए ये 11 अफसर तो कलेक्टर ने दी ये सजा

locationधमतरीPublished: Mar 04, 2020 02:57:27 pm

Submitted by:

Bhawna Chaudhary

कलक्टर (District Collector) ने राष्ट्रगान में शामिल नहीं होने वाले एक डिप्टी कलक्टर समेत 11 अफसरों को शो-काज नोटिस (show cause notice) थमा दिया है।

cg news

कार्रवाई: राष्ट्रगान में शामिल नहीं हुए ये 11 अफसर तो कलेक्टर ने दी ये सजा

धमतरी. छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में प्रभारी मंत्री बदलते ही प्रशासन भी हरकत में आ गया। कलक्टर (District Collector) ने गुरूवार को राष्ट्रगान (National Anthem) में शामिल नहीं होने वाले एक डिप्टी कलक्टर समेत 11 अफसरों को शो-काज (show cause notice) नोटिस थमा दिया है।

उल्लेखनीय है कि कलक्टर के अवकाश में जाते ही जिला प्रशासन के कुछ अधिकारियों में स्वेच्छाचारिता आ गई थी। यही नहीं वे कलक्ट्रेट में सुबह साढ़े 10 बजे होने वाले राष्ट्रगान में भी आने से परहेज करने लगे। कलक्टर रजत बंसल के आने के बाद भी अधिकारियों ने यह पुनर्रावृत्ति दोहराई।

राष्ट्रगान में डिप्टी कलक्टर एचएल गायकवाड़ समेत कृषि उप-संचालक एलपी अहिरवार, सहायक आयुक्त आजाक श्रीकांत दुबे, आबकारी अधिकारी मोहित कुमार जायसवाल, डीसी बंजारे, नायब तहसीलदार नजूल नीलमणी दुबे, खनिज अधिकारी हेमंत नायडू, प्रकाश पवार समेत लिपिक संजय मरकाम, हर्षेन्द्र साहू, राहुल कुशवाहा शामिल थे। इन्हें नोटिस (show cause) जारी कर अनुपस्थिति का जवाब मांगा गया है। संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो