इम्युनिटी पावर मजबूत होने से 5 दिन में डिस्चार्ज हो रहे कोरोना मरीज, 36 घंटे में मिले 39 पॉजिटिव
कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में अप्रत्याशित रूप से बढ़ोत्तरी हो रही है। इसके बाद भी राहत की बात यह है कि अधिकांश संक्रमित मरीजों के शरीर की इम्युनिटी पॉवर ज्यादा होने से उन्हें 5 दिन में ही कोविड अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा रहा है।

धमतरी. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में अप्रत्याशित रूप से बढ़ोत्तरी हो रही है। इसके बाद भी राहत की बात यह है कि अधिकांश संक्रमित मरीजों के शरीर की इम्युनिटी पॉवर ज्यादा होने से उन्हें 5 दिन में ही कोविड अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा रहा है। सूत्रों की मानें तो अब तक कुल करीब 50 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। उल्लेखनीय है कि धमतरी जिले में कोरोना संक्रमण पर लोगों पर कहर बनकर टूट रहा है।
एक के बाद एक नए मरीज सामने आने से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को अतिरिक्त मशक्कत करना पड़ रहा है। एक जानकारी के अनुसार धमतरी जिले में कोरोना का पहला केस 25 मई को सामने आया था। इसके बाद मई माह में ही 3, जून में 6, जुलाई में 31 और अगस्त माह में रिकार्ड 85 संक्रमित मरीज मिले हैं। इस तरह पिछले चार महीने में 125 कोरोना के मरीजों की पुष्टि हुई है।
जिस दर से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। उसी दर से जिले में कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ भी हो रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी की मानें तो जिले में अधिकांश कोरोना मरीजों में सर्दी, खांसी और बुखार के कोई लक्षण नहीं मिले हैं। सर्वे के दौरान जांच में इनकी रिपोर्ट पॉजीटिव मिली है, जिनका इलाज कोविड अस्पताल में किया गया। बताया गया है कि प्रदेश के अन्य जिलों की अपेक्षा धमतरी जिलावासियों के खानपान और रहन-सहन के चलते उनके शरीर में इम्युनिटी पॉवर लगातार मेंनटेंन हो रहा है।
शायद यही वजह है कि संक्रमित होने के बाद भी मरीज सामान्य इलाज करने से ही जल्द ही स्वस्थ हो रहे हैं। यह जिलेवासियों के लिए राहत भरी खबर है। इसके बाद भी जिला प्रशासन की ओर से लोगों को विशेष सतर्कता बरतने के लिए कहा जा रहा है। इसके लिए गाइड लाइन भी जारी किया गया है।
अब पाइए अपने शहर ( Dhamtari News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज