scriptशिविर लगाने के बाद भी राशन कार्ड बांटने नहीं पहुंचे निगम अधिकारी, महिलाओं ने दफ्तर का घेराव कर कमिश्नर से की शिकायत | Corporation officials not reachg distribute ration card after campin | Patrika News
धमतरी

शिविर लगाने के बाद भी राशन कार्ड बांटने नहीं पहुंचे निगम अधिकारी, महिलाओं ने दफ्तर का घेराव कर कमिश्नर से की शिकायत

बकाया टैक्स के नाम पर राशन कार्ड वितरण में की जा रही लेटलतीफी से महंत घासीदास वार्ड वासियों का गुस्सा उबल पड़ा ।

धमतरीSep 24, 2019 / 05:33 pm

Bhawna Chaudhary

शिविर लगाने के बाद भी राशन कार्ड बांटने नहीं पहुंचे निगम अधिकारी, महिलाओं ने दफ्तर का घेराव कर कमिश्नर से की शिकायत

शिविर लगाने के बाद भी राशन कार्ड बांटने नहीं पहुंचे निगम अधिकारी, महिलाओं ने दफ्तर का घेराव कर कमिश्नर से की शिकायत

धमतरी. बकाया टैक्स के नाम पर राशन कार्ड वितरण में की जा रही लेटलतीफी से महंत घासीदास वार्ड वासियों का गुस्सा उबल पड़ा । बस्ती में शिविर लगाने के बाद भी जब कार्ड बांटने निगम अधिकारी नहीं पहुंचे, तो महिलाओं ने दफ्तर पहुंचकर घेराव कर दिया।

शहर के महंत घासीदास वार्ड में नया राशन कार्ड वितरण को लेकर निगम अधिकारियों द्वारा मनमानी करने का मामला सामने आया है। बताया गया है कि सोमवार को बनिया तालाब किनारे सामुदायिक भवन में राशन कार्ड वितरण शिविर लगाया गया था । वार्ड वासियों से यहां पुराना राशन कार्ड तो जमा करा लिया , लेकिन गिने-चुने कुछ लोगों को ही कार्ड बांट कर निगम अधिकारी लौट गए।

दूसरे दिन भी सुबह से महिलाएं सामुदायिक भवन में लगे शिविर में 5 घंटे तक इंतजार करते रहे, लेकिन निगम कर्मचारी नहीं आए । फोन पर सम्पर्क करने पर उल्टे रुखा जवाब दिया गया। इससे महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा और सभी निगम दफ्तर का घेराव कर दिया । युवा अमृत साहू, बसंती बाई ,संगीता पटेल ने कहा कि राशन कार्ड के लिए सप्ताह भर से चक्कर काट रही है। निगम दफ्तर आते हैं तो बस्ती में शिविर लगाकर वितरण करने की बात कहते हैं और जब शिविर में जाते हैं तो अधिकारी ही नदारद हो जाते हैं । ऐसे में उन्हें चक्कर पर चक्कर काटना पड़ रहा है।

Home / Dhamtari / शिविर लगाने के बाद भी राशन कार्ड बांटने नहीं पहुंचे निगम अधिकारी, महिलाओं ने दफ्तर का घेराव कर कमिश्नर से की शिकायत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो