script

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, बाघ के खाल को लेकर बेचने निकले आरोपी को धरदबोचा

locationधमतरीPublished: Jan 24, 2021 05:02:29 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

– एसडीओपी (SDOP) और पुलिस टीम ने कर दिखाया कमाल- बाघ के खाल को लेकर बेचने निकले आरोपी को धरदबोचा

accused_held_with_tiger_skin.jpg
धमतरी. छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के सिहावा थाना इलाके में सिहावा से नगरी मुख्यमार्ग में पुलिस ने बीती रात बाघ का खाल और बाइक समेत एक आरोपी को धरदबोचा। जानकारी के मुताबिक बीते रात्रि को कांकेर जिले के आमाबेड़ा निवासी जयराम कावड़े पिता पुनऊराम कावड़े उम्र 28 वर्ष जो वर्तमान में नारायणपुर में रहता था।
चरित्र संदेह में प्रेमी ने प्रेमिका की गला रेतकर की हत्या फिर लिव इन रिलेशन में जन्मी मासूम को रेलवे ट्रैक पर फेंका

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक यक्ति बाइक में सवार होकर आ रहा है, जिसके पास बाघ का खाल रखा हुआ है। इधर पुलिस मौके कि ताक पर थे और जैसे ही मौके पर पहुंचे बाइक और बाघ के खाल के साथ एक को धरदबोचा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 धारा 51 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की। वहीं इस आरोपी को पकड़ने में आरक्षक अमित रावटे, मनोज ध्रुव और इस कुमार टंडन का अहम योगदान रहा।

ट्रेंडिंग वीडियो