भटगांव निवासी मनीष साहू ने रिपोर्ट कराया है कि गुरूवार को ग्राम सोरम में मौली माता का मंडई कार्यक्रम था। रात करीब 8.30 बजे मड़ई से लौटते समय जानकारी मिली कि उसके पिता शांतिराम के साथ भटगांव शासकीय अस्पताल के सामने कुछ लोग मारपीट कर रहे हैं। वह अपने भाई चंद्रहास के साथ वहां पहुंचकर लड़ाई-झगड़े को शांत कराने का प्रयास किया। तभी लड़ाई कर रहे कुछ लोगों ने तीनों को हाथ में पहने कड़ा, बेल्ट और डंडे से
मारपीट करना शुरू कर दिया।
सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और मामले का शांत कराया। साथ ही शांतिराम साहू और चंद्रहास साहू को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया। शांतिराम ने बताया कि वह अपने साथी के साथ मोपेड में सवार होकर आ रहा था तभी दो लोग मोटर साइकल में कट मारते हुए वाहन चलाते जा रहे थे। मना करने पर मारपीट करने लगे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 3(5), 351(2), 112(2), 296 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।