scriptCrowd gathered in banks to exchange currency of 2 thousand | 2 हजार की करेंसी एक्सचेंज कराने बैंकों में उमड़ी भारी भीड़, गार्ड और ग्राहकों के बीच हुई नोेंकझोंक | Patrika News

2 हजार की करेंसी एक्सचेंज कराने बैंकों में उमड़ी भारी भीड़, गार्ड और ग्राहकों के बीच हुई नोेंकझोंक

locationधमतरीPublished: May 24, 2023 05:07:13 pm

Exchange currency of 2 thousand : स्थिति को देखते हुए बैंक प्रबंधन की ओर से अलग से काउंटर खोला गया। इसमें सीनियर सिटीजनों को पहली प्राथमिकता दी गई।

dhamtari_news_.jpg
धमतरी. Exchange currency of 2 thousand : 2 हजार की करेंसी एक्सेेंज कराने समेत खाता में जमा कराने के लिए मंगलवार को पहले दिन जिले के अधिकांश बैंकों में लोगों की लंबी लाइन लगी रही। स्थिति को देखते हुए बैंक प्रबंधन की ओर से अलग से काउंटर खोला गया। इसमें सीनियर सिटीजनों को पहली प्राथमिकता दी गई। एक्सचेंज के दौरान गुंडरदेही मार्ग स्थित एक राष्ट्रीयकृत बैंक में अव्यवस्था को लेकर गार्ड और ग्राहकों के बीच हल्की नोंकझोंक भी हुई।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.