scriptबीएसपी से मिलने वाला सीएसआर फंड का नहीं मिला लाभ, डूब प्रभावितों ने चुनाव बहिष्कार की दी चेतावनी | CSR fund not getting profit from BSP in dhamatri chhattisgarh | Patrika News

बीएसपी से मिलने वाला सीएसआर फंड का नहीं मिला लाभ, डूब प्रभावितों ने चुनाव बहिष्कार की दी चेतावनी

locationधमतरीPublished: Sep 16, 2018 03:42:43 pm

Submitted by:

Deepak Sahu

2 गांवों को उजाड़ कर बनाए गए गंगरेल बांध के विस्थापितों को अब तक न्याय नहीं मिल सका।

cg news

बीएसपी से मिलने वाला सीएसआर फंड का नहीं मिला लाभ, डूब प्रभावितों ने चुनाव बहिष्कार की दी चेतावनी

धमतरी. छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में 52 गांवों को उजाड़ कर बनाए गए गंगरेल बांध के विस्थापितों को अब तक न्याय नहीं मिल सका। बीएसपी से मिलने वाला सीएसआर फंड का भी उन्हे लाभ नहीं मिला। रमन सरकार की उपेक्षा से तंग आकर अब डूब प्रभावितों ने चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी है।

उल्लेखनीय है कि चालीस साल पहले 1975 से 1978 के बीच में गंगरेल बांध को सार्वजनिक परियोजना के उद्देश्य से बनाया गया था। बांध बनाने के लिए यहां 52 गांवों की 3,729 लोगों की 15,760.22 हेक्टेयर भूमि अर्जित कर सिंचाई सुविधा भी बना दी, लेकिन अब तक 1959 आदिवासी, 217 हरिजन, 1553 सामान्य जाति के कास्तकारों के अलावा 1181 भूमिहीनों का व्यवस्थापन नहीं हो सका। पुर्नवास की मांग को लेकर वे दर-दर भटक रहे हैं। गंगरेल बांध प्रभावित जन कल्याण समिति के सचिव अध्यक्ष महेन्द्र उइके ने कहा कि हमने अपना घर-जमीन कुर्बान कर छत्तीसगढ़ की खुशहाली की इबारत लिखी है, लेकिन अब उनका जीवन ही अंधकारमय हो गया। वायदा कर सरकार ने उनके साथ छल किया है। यदि सरकार बीएसपी से मिलने वाला सामाजिक-सुरक्षा-सरोकार (सीएसआर) फंड को ही उन पर खर्च कर दे, तो हर साल सैकड़ों लोगों का जीवन संवर जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो