scriptसमस्या बताने नर्स ने क्या कस्टमर केयर को कॉल, अकाउंट से ढाई लाख पार | Cyber crime : Nurse cheating with 2.5 lakh | Patrika News

समस्या बताने नर्स ने क्या कस्टमर केयर को कॉल, अकाउंट से ढाई लाख पार

locationधमतरीPublished: Jan 21, 2021 09:33:02 pm

Submitted by:

CG Desk

– ऑनलाइन ठगी का अहसास होते ही उसके होश गुम हो गए। परिजनों को बताने के बाद कोतवाली थाना पहुंचकर इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई।

CYBER CRIME

ऑनलाइन ठगी के शिकार होने वालों को हर महीने तीन लाख लौटा रहा साइबर सेल

धमतरी. कस्टमर केयर के चक्कर में एक स्टाफ नर्स आनलाइन ठगी का शिकार हो गई। अनजान कॉलर ने उसके बैंक खाते से 2 लाख 54 हजार रुपए पार कर दिया। शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद पीडि़ता को एफआईआर करवाने के लिए जगदलपुर भेज दिया। पुलिस के मुताबिक धमतरी ब्लाक के ग्राम गोपालपुरी निवासी रुकमणि साहू जगदलपुर मेडिकल कालेज में संविदा स्टाफ नर्स हैं। उनका बैंक खाता धमतरी के ओरियंटल बैंक में हैं।
19 दिसंबर 2020 को बैंक लेन-देन कार्य संबंधी दिक्कत आने पर उसने बैंक के कस्टमर केयर को फोन कर ऑपरेटर को अपनी परेशानी बताई। इस दौरान ऑपरेटर ने बैंक का खाता नंबर पूछा तो रुकमणि ने उसपर भरोसा कर बता दिया। इसके बाद सिस्टम को दुरुस्त करने की बात कहकर ऑपरेटर ने ओटीपी नंबर मांगा। जैसे ही नर्स ने ओटीपी नंबर बताया, उसके खाते से 2 लाख 54 हजार रुपए पार हो गए।
बाद में ऑनलाइन ठगी का अहसास होते ही उसके होश गुम हो गए। परिजनों को बताने के बाद कोतवाली थाना पहुंचकर इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई। चूंकि आनलाइन ठगी का यह मामला जगदलपुर में हुआ हैं, अत: एसआई राजेन्द्र सोरी ने इसकी प्रारंभिक जांच कर तकनीकी साक्ष्य एकत्रित कर पीडि़ता को दे दिया। उसे जगदलपुर थाना जाकर एफआईआर दर्ज कराने की सलाह दी गई।
नर्स से आनलाइन ठगी की घटना जगदलपुर में हुई है, इसलिए यहां प्रारंभिक जांच कर तकनीकी साक्ष्य एकत्रित कर दे दिया है। जगदलपुर में रिपोर्ट कराने की सलाह दी गई है।
– नवनीत पाटिल, टीआई कोतवाली

ट्रेंडिंग वीडियो