धमतरीPublished: Oct 16, 2022 10:22:08 pm
CG Desk
- विडंबना यह है कि दुर्घटना पन्द्रह मिनट के बाद ही इस मार्ग में जगह-जगह वाहनों को खड़ी कर ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ दी गई। अब इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि दो दिन पहले सड़क में ट्रैफिक को कंट्रोल करने उतरे एसपी की मेहनत कितनी सफल हुई है।
शहर से गुजरने वाली हाइवे रविवार को फिर खून से लाल हो गई। ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार ओमप्रकाश अग्रवाल (62) की मौत हो गई। एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल होकर जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रहा है। यह दुर्घटना शहर के सबसे व्यस्त मकई चौक में हुई। विडंबना यह है कि दुर्घटना पन्द्रह मिनट के बाद ही इस मार्ग में जगह-जगह वाहनों को खड़ी कर ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ दी गई। अब इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि दो दिन पहले सड़क में ट्रैफिक को कंट्रोल करने उतरे एसपी की मेहनत कितनी सफल हुई है।