scriptDeath of scooty rider traffic rules were flouted in highway | स्कूटी सवार के मौत के चंद मिनटों में ही हाइवे में उड़ी ट्रैफिक नियमों की धज्जियां, लोगों में आक्रोश | Patrika News

स्कूटी सवार के मौत के चंद मिनटों में ही हाइवे में उड़ी ट्रैफिक नियमों की धज्जियां, लोगों में आक्रोश

locationधमतरीPublished: Oct 16, 2022 10:22:08 pm

Submitted by:

CG Desk

- विडंबना यह है कि दुर्घटना पन्द्रह मिनट के बाद ही इस मार्ग में जगह-जगह वाहनों को खड़ी कर ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ दी गई। अब इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि दो दिन पहले सड़क में ट्रैफिक को कंट्रोल करने उतरे एसपी की मेहनत कितनी सफल हुई है।

स्कूटी सवार के मौत के चंद मिनटों में ही हाइवे में उड़ी ट्रैफिक नियमों की धज्जियां, लोगों में आक्रोश

शहर से गुजरने वाली हाइवे रविवार को फिर खून से लाल हो गई। ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार ओमप्रकाश अग्रवाल (62) की मौत हो गई। एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल होकर जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रहा है। यह दुर्घटना शहर के सबसे व्यस्त मकई चौक में हुई। विडंबना यह है कि दुर्घटना पन्द्रह मिनट के बाद ही इस मार्ग में जगह-जगह वाहनों को खड़ी कर ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ दी गई। अब इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि दो दिन पहले सड़क में ट्रैफिक को कंट्रोल करने उतरे एसपी की मेहनत कितनी सफल हुई है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.