धमतरी

आरबीआई ने उपभोक्ताओं के लिए लांच किया नया स्कीम, डेबिट कार्ड से 5 लाख रूपए तक का कर सकते हैं ट्रांजेक्शन

कैशलेश ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए आरबीआई ने नियमित और बड़े उपभोक्ताओं के लिए नया स्कीम लांच किया है।

धमतरीOct 26, 2018 / 03:31 pm

Deepak Sahu

आरबीआई ने उपभोक्ताओं के लिए लांच किया नया स्कीम, डेबिड कार्ड से 5 लाख रूपए तक का कर सकते हैं ट्रांजेक्शन

धमतरी. कैशलेश ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए आरबीआई ने नियमित और बड़े उपभोक्ताओं के लिए नया स्कीम लांच किया है। इसके तहत सामान्य एटीएम, डेबिट कार्ड की जगह अलग-अलग कैटेगिरी के कार्ड लेने से अब उपभोक्ता प्रतिदिन 3 लाख रूपए तक विड्राल कर सकेंगे। जबकि आईसीआईसी बैंक में यह सुविधा 5 लाख रूपए तक की है।
उल्लेखनीय है कि नोटबंदी के बाद से केन्द्र सरकार नगद लेन-देन को हतोत्साहित और डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इसके तहत बैंकिंग सेक्टर में लगातार बदलाव किया जा रहा है। वर्तमान में भारतीय स्टेट बैंक अपने उपभोक्ताओं को सामान्य एटीएम कार्ड से 40 हजार रूपए ट्रांजेक्शन की सुविधा प्रदान कर रही है। यह सुविधा 31 अक्टूबर तक ही लागू होगी। इसके बाद यह राशि घटकर 20 हजार रूपए हो जाएगी। उधर उपभोक्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आरबीआई ने एक बार फिर बड़ा फैसला किया है। इसके तहत अलग-अलग डेबिट कार्ड, एटीएम कार्ड का उपयोग किए जाने पर अलग-अलग बैंकों मेंं प्रतिदिन 3 से 5 लाख रूपए की निकासी की सुविधा प्रदान करने का निर्देश दिया है। एक जानकारी के अनुसार धमतरी जिले में 27 बैंकों के 93 बैंक शाखाएं संचालित हो रही है, जहां 10 लाख से ज्यादा खाताधारी हैं। इनमें से 70 फीसदी खाताधारकों के पास सामान्य एटीटीएम, जिससे वे प्रतिमाह 20 से 40 हजार रूपए का ट्रांजेक्शन कर रहे हैं। विडम्बना है कि जिले के बैंकोंं में स्कीम शुरू होने के बाद भी उपभोक्ताओं को इसकी जानकारी नहीं दी जा रही है। ऐसे में उनमें रोष व्याप्त है।
लीड बैंक अधिकारी, अमित रंजन ने बताया अलग-अलग डेबिट और एटीएम कार्ड मेंं २० हजार से लेकर अधिकतम राशि तक ट्रांजेक्शन सुविधा दी गई है। उपभोक्ता कार्ड बनवाकर इसका लाभ ले सकते हैं। ,

हो रही परेशानी
पत्रिका ने शहर के स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बडौदा का मुआयना किया, देखा गया कि अधिकांश उपभोक्ता एटीएम ट्रांजेक्शन को लेकर शिकायत करने के लिए बैंक पहुंचे थे। सुशील कुमार ने बताया कि सेविंग खाता शुरू कराने के साथ ही उन्हें एटीएम कार्ड मुहैय्य कराया गया था, जिसमें केवल 20 हजार रूपए तक का ही ट्रांजेक्शन हो रहा है। ऐसे में उन्हें परेशानी हो रही है। यही हाल अन्य बैंकोंं में भी देखने को मिला।

क्या है स्कीम
बैंक सूत्रोंं की मानें तो आरबीआई के नए नियम के अनुसार एसबीआई ग्लोबल इंटरनेशनल डेबिट कार्ड धारक को एक दिन में 50 हजार, प्लेटिनम इंटरनेशनल डेबिट कार्ड में 1 लाख रूपए तक की ट्रांजेक्शन की सुविधा मिल रही है, जबकि आईसीआईसी बैंक भी विशेष एटीएम और डेबिड कार्ड से 5 लाख रूपए तक ट्रांजेक्शन की सुविधा प्रदान कर रहा है।

Home / Dhamtari / आरबीआई ने उपभोक्ताओं के लिए लांच किया नया स्कीम, डेबिट कार्ड से 5 लाख रूपए तक का कर सकते हैं ट्रांजेक्शन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.