script50 सालों से काबिज होने के बाद भी नहीं दिया पट्टा, ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन | Demonstration in collectorate on demand for population lease | Patrika News

50 सालों से काबिज होने के बाद भी नहीं दिया पट्टा, ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन

locationधमतरीPublished: Jan 24, 2020 05:24:42 pm

Submitted by:

Bhawna Chaudhary

आबादी पट्टे की मांग को लेकर ग्राम रत्नाबांधा के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया।

50 सालों से काबिज होने के बाद भी नहीं दिया पट्टा, ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन

50 सालों से काबिज होने के बाद भी नहीं दिया पट्टा, ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन

धमतरी. आबादी पट्टे की मांग को लेकर ग्राम रत्नाबांधा के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि बीते 50 सालों से काबिज होने के बाद भी उन्हें अब तक पट्टा नहीं दिया गया है। इसके अभाव में उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल रहा।

शुक्रवार को शहर से लगे ग्राम रत्नाबांधा के निवासियों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर आबादी पट्टा की मांग की । ग्रामीण बलवंत सोरी, हेमलता यादव का कहना है कि गांव में तालाब के किनारे करीब 250 लोग निवासरत है । छोटी-छोटी झोपड़ियों में रहने वाले लोग बार-बार जिला प्रशासन से पट्टे की मांग कर रहे हैं ,लेकिन उनके कहीं सुनवाई नहीं हो रही । अब तक दर्जनभर बार जनदर्शन में भी आवेदन निवेदन कर चुके हैं।

विधायक से लेकर मंत्री को भी ज्ञापन सौंपा गया , पर उन्हें पट्टा नसीब नहीं हुआ। ग्रामीणों ने तत्काल पट्टा दिलाने की मांग की है । उनका कहना है कि पट्टा के बिना उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा।प्रदर्शनकारियों में गुंजन वर्मा, गंगाबाई ,संतराम सोनकर ,गणेश राव, रामप्रसाद ,अंजनी बाई, गीताबाई समेत बड़ी संख्या में ग्राम वासी शामिल थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो