scriptविभिन्न मांगों को लेकर किसानों का धरना प्रदर्शन, धान उपार्जन केंद्र में जड़ा ताला | Demonstration of farmers in paddy procurement center | Patrika News

विभिन्न मांगों को लेकर किसानों का धरना प्रदर्शन, धान उपार्जन केंद्र में जड़ा ताला

locationधमतरीPublished: Jan 17, 2020 01:23:52 pm

Submitted by:

Bhawna Chaudhary

विभिन्न सोसाइटी में धान उपार्जन केंद्र के सामने किसान अपने धान बेचने के लिए धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।

विभिन्न मांगों को लेकर किसानों का धरना प्रदर्शन, धान उपार्जन केंद्र में जड़ा ताला

विभिन्न मांगों को लेकर किसानों का धरना प्रदर्शन, धान उपार्जन केंद्र में जड़ा ताला

धमतरी. धमतरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत किसानों की परेशानियां कम नहीं हो रही है। विभिन्न सोसाइटी में धान उपार्जन केंद्र के सामने किसान अपने धान बेचने के लिए धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी संदर्भ में धान उपार्जन केंद्र बागतराई कुर्रा सोसायटी के किसान सोसाइटी में ताला बंद करके धरना प्रदर्शन में कल से बैठे हुए हैं।

किसान अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक धरना प्रदर्शन जारी रखने की बातें कह रही है। धरना स्थल पर विधायक रंजना साहू ने कहा की आज सबसे ज्यादा सभी वर्गों में अगर कोई चिंतित है तो वह किसान है। आज किसान को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। राज्य सरकार के द्वारा जो धान उत्पादन केंद्र में जो नियम कानून नित प्रतिदिन बदलते आ रहे हैं, उससे धान बेचने की समस्या किसान के सामने खड़ी हो गई है, और जब तक धान किसानों का संपूर्ण धान खरीदा नहीं जाएगा या मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा तब तक धरना प्रदर्शन निरंतर जारी रहेगा ।

धान उपार्जन केंद्र के अंतर्गत बागतराई, कुर्रा, अमलीडीह, रांवा, मोखा, मडाईभाटा, के सभी किसान धरने पर बैठे हुए हैं। उनका समर्थन देने के लिए विधायक रंजना साहू, शिवदत्त उपाध्याय, महेंद्र पंडित, मुरारी यदु पहुंचे। विधायक रंजना साहू ने सोसाइटी प्रबंधक से चर्चा किया जिसमें पता चला कि इस सोसायटी के अन्तर्गत कुल पंजीकृत अनुमानित धान खरीदी 73511 क्विंटल है जिसमें 45756 क्विंटल धान खरीदी लगभग हुआ है, जबकि अभी लगभग 27754 क्विंटल धन लेना बाकी है।

प्रबंधक से चर्चा करने पर यह भी बात पता चली की अभी तक मोटा धान का आरो नहीं कटा है, जो सोसाइटी में रखरखाव के लिए एक चिंता का विषय बना हुआ है। मोटा धान का उठाव परिवहन के माध्यम से प्रारंभ नहीं हुआ है। धरना प्रदर्शन में मानीक साहू, गोपाल साहू, परमेश्वर साहू, मनबोध साहू, शंकर सिन्हा, अमन राव, रोशन साहू, रामूराम, अर्जुन, अरुण नेताम, भीखम देवांगन, लालचंद, पुरुषोत्तम साहू, गोपालन पटेल, डॉक्टर खम्मभन साहू, बिसौहा साहू एवं बड़ी संख्या में किसान उपस्थित हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो