धमतरी में हादसा... तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार टीचर को कुचला, मौत से भड़के लोगों ने किया चक्काजाम
धमतरीPublished: Jul 10, 2023 12:51:28 pm
Dhamtari Raod Accident : बताया गया है की सोमवार की सुबह करीब 8.30 को दोनर में तेज रफ्तार हाईवा ने कातलबोड़ निवासी शिक्षक रामचरण सुरही स्कूल में पदस्थ हैं।


धमतरी में हादसा... तेज रफ्तार ट्रक ने टीचर को कुचला, मौत से भड़के लोगों ने किया चक्काजाम
धमतरी. Dhamtari Raod Accident : जिले के ग्राम दोनर में हुए सड़क हादसे के बाद ग्रामीण उग्र हो गए हैं। सैकड़ों की संख्या में क्षेत्र के ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंच कर विरोध जता रहे है। बताया गया है की सोमवार की सुबह करीब 8.30 को दोनर में तेज रफ्तार हाईवा ने कातलबोड़ निवासी शिक्षक रामचरण सुरही स्कूल में पदस्थ हैं। वह अपने स्कूल के निकला था, जिसे चपेट में ले लिया । इससे मौके पर की दर्दनाक मौत हो गई।