scriptजापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे 12 दिसंबर को वाराणसी आएंगे | Japan PM to visit Varansai at Dec 12 | Patrika News

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे 12 दिसंबर को वाराणसी आएंगे

Published: Nov 29, 2015 11:27:00 pm

Submitted by:

Ambuj Shukla

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे 12 दिसंबर को वाराणसी आ
रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार जापानी प्रधानमंत्री की खास मेहमाननवाजी
करेगी। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव उनकी खास मेहमाननवाजी करेंगे। उन्होंने
तैयारी की जिम्मेदारी अपने विशेष सचिव प्रांजल यादव को सौंपी है।

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे 12 दिसंबर को वाराणसी आ रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार जापानी प्रधानमंत्री की खास मेहमाननवाजी करेगी। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव उनकी खास मेहमाननवाजी करेंगे। उन्होंने तैयारी की जिम्मेदारी अपने विशेष सचिव प्रांजल यादव को सौंपी है।

यूं तो जापान के प्रधानमंत्री के साथ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी होंगे, वाराणसी उनका संसदीय क्षेत्र भी है। उप्र सरकार की ओर से जापानी प्रधानमंत्री का खास खयाल रखा जाएगा।

गौरतलब है कि जापान उप्र की कई परियोजनाओं में आर्थिक दे रही है। इसके साथ ही उप्र सरकार जापान सरकार से लखनऊ, आगरा, कानपुर, मेरठ और बनारस के मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए आर्थिक मदद की अपेक्षा रखती है। मेट्रो, लखनऊ-बलिया एक्सप्रेसवे, सिंचाई, बिजली और पर्यटन के क्षेत्रों के विकास के लिए भी जापान सरकार से यूपी को मदद की दरकार है। मेहमाननवाजी की यही खास वजह मानी जा रही है।
Japanese PM Shinzo Abe
मेहमाननवाजी में शिंजो आबे की पसंद के भोजन से लेकर उनके ठहरने, घूमने तक का बंदोबस्त शामिलहै। मुख्यमंत्री इस दिन खुद भी बनारस में आबे की अगवानी करेंगे।

शिंजो आबे दिसंबर, 2012 में जापान के दोबारा प्रधानमंत्री बने। वह लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) के अध्यक्ष और ओयागाकू प्रोपल्शन पार्लियामेंटरी ग्रुप के चेयरमैन भी हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो