उल्लेखनीय है कि एसपी प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर नेशनल हाइवे में लगातार ट्रैफिक पुलिस की ओर से व्यवस्था बनाने के लिए भरसक प्रयास किया जा रहा है। इस बीच ओवरलोड वाहन चालकों को समझाईश भी दिया जा रहा है, इसके बावजूद वाहन चालक बाज नहीं आ रहे हैं। गुरूवार को ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई की गई। ट्रैफिक डीएसपी मणीशंकर चन्द्रा के नेतृत्व में श्यामतराई, अर्जुनी मोड़ और नहर नाका चौक में तीन पाइंट बनाकर कार्रवाई की गई। यहां अलग-अलग टीमों द्वारा कुल 15 वाहनों पर कार्रवाई की गई। इसमें कुछ वाहन ओवरलोड था। किसी के पास दस्तावेज नहीं था, तो कोई शराब पीकर वाहन चला रहा था। ऐसे चालकों पर कार्रवाई कर वाहन को जब्त कर थाना परिसर खड़ा कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि कार्रवाई की जद में आए सभी वाहनों का प्रकरण न्यायालय में पेश किया जाएगा। बहरहाल, ट्रैफिक पुलिस की इस कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया है। खासकर शहर की सड़कों में नियमों को ताक में रखकर चलने वाले,सड़क में पीली पट्टी के बाहर सड़क में वाहन पार्क करने वालों के खिलाफ कड़ाई से कार्रवाई की जा रही है। ऐसे वाहनों को लॉक कर प्रकरण भी बनाया जा रहा है।
सदर बाजार में भी होगी कार्रवाई
ट्रैफिक शाखा के मुताबिक सदर बाजार में भी इसी तरह से कड़ाई से कार्रवाई की तैयारी है। बताया गया है कि यहां कुछ दुकानदार अपना सामान सड़क तक फैलाकर सजा देते हैं, वहीं विज्ञापन बोर्ड को भी सड़क में रख देते है, जिसके कारण से राहगीरों को परेशानी होती है। बेतरतीब दुपहिया और चारपहिया वाहनों की पार्किंग से सदर बाजार में व्यवस्था बिगड़ रही हैं। ऐसे दुकानदार और वाहन चालकों के खिलाफ कड़ाई से कार्रवाई की तैयारी कर ली गई है।
ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले 15 वाहनों पर कार्रवाई की गई है। इनका प्रकरण बनाकर न्यायालय में पेश किया जाएगा। नियमों को तोडऩे वालों पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।
-मणीशंकर चन्द्रा, ट्रैफिक डीएसपी