scriptपीडब्ल्यूडी अधिकारी से दुर्व्यवहार के विरोध में कर्मचारियों ने खोला मोर्चा, सचिव से की अधिकारी का स्थानांतरण करने की मांग | Employees open protest against misbehavior PWD officer demand transfer | Patrika News

पीडब्ल्यूडी अधिकारी से दुर्व्यवहार के विरोध में कर्मचारियों ने खोला मोर्चा, सचिव से की अधिकारी का स्थानांतरण करने की मांग

locationधमतरीPublished: Oct 05, 2019 05:02:47 pm

Submitted by:

Bhawna Chaudhary

जिला प्रशासन के आला अधिकारी द्वारा पीडब्ल्यूडी अधिकारी से दुर्व्यवहार के विरोध में जिले के इंजीनियरों और अधिकारी-कर्मचारियों ने मोर्चा खोल दिया है ।

पीडब्ल्यूडी अधिकारी से दुर्व्यवहार के विरोध में कर्मचारियों ने खोला मोर्चा, सचिव से की अधिकारी का स्थानांतरण करने की मांग

पीडब्ल्यूडी अधिकारी से दुर्व्यवहार के विरोध में कर्मचारियों ने खोला मोर्चा, सचिव से की अधिकारी का स्थानांतरण करने की मांग

धमतरी. कांकेर गढ़िया महोत्सव में जिला प्रशासन के आला अधिकारी द्वारा पीडब्ल्यूडी अधिकारी से दुर्व्यवहार के विरोध में जिले के इंजीनियरों और अधिकारी-कर्मचारियों ने मोर्चा खोल दिया है । कर्मचारियों ने मुख्य सचिव से मांग की है कि तत्काल उक्त अधिकारी का स्थानांतरण किया जाए।

शनिवार को दोपहर 3 बजे बड़ी संख्या में जिले के डिप्लोमा इंजीनियर और अधिकारी-कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया । कर्मचारी नेता गोपाल शर्मा ने कहा कि कानपुर के गढ़िया महोत्सव में जिला प्रशासन के आला अधिकारी ने जिस तरह से पीडब्ल्यूडी अधिकारी डी.राम से अभद्र व्यवहार किया है ,वह अशोभनीय है। सार्वजनिक रूप से अधिकारी को प्रताड़ित किया गया, इससे अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन में गहरा रोष है ।

उन्होंने प्रदेश के मुख्य सचिव से मांग की है कि उक्त अधिकारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए तत्काल कांकेर से ट्रांसफर किया जाए । डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष एससी राजहंस ने कहा कि कांकेर में एक आला अधिकारी द्वारा के साथ जिस भाषा का प्रयोग किया गया , उससे अधिकारी कर्मचारियों में हतासा है। इसके धमतरी जिले के समस्त इंजीनियर घोर निंदा कर जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

प्रदर्शन के बाद कलेक्टर को मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा गया । प्रदर्शनकारियों में इंजीनियर रुक्मणी ध्रुव श्यामा साहू ललिता साहू शांतनु पैकरा खुमान सिंह ठाकुर जगदीश राम साहू कृष्णा राम साहू दीपक शर्मा ऐसा टंडन जितेंद्र साहू दीपक कनाडा समेत बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी शामिल थे।।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो