scriptCG Crime: दुर्गा पंडाल में चाकूबाजी, पुजारी सहित तीन लोगों पर जानलेवा हमला | fatal attack on three people including priest | Patrika News
धमतरी

CG Crime: दुर्गा पंडाल में चाकूबाजी, पुजारी सहित तीन लोगों पर जानलेवा हमला

CG Crime: ढाई-तीन घंटे के भीतर 2 बार चाकूबाजी करने वाले नाबालिक की कुछ लोगों ने जमकर पिटाई भी की। खोडिया तालाब किनारे उसकी पिटाई के बाद बाइक में आग भी लगा दी।

धमतरीOct 09, 2024 / 04:08 pm

Love Sonkar

CG crime
CG Crime: शहर में चाकूबाजी की घटनाएं नहीं थम रही। जुआ-सट्टा, शराब की तरह चाकूबाजी भी सामाजिक बुराई बन गई है। शहर के रामपुर वार्ड में मंगलवार को दोपहर लगभग ढाई बजे दुर्गा पंडाल में घुसकर एक नाबालिक ने पंडा को चाकू मार दिया। इसी नाबालिक ने डेढ़ घंटे पूर्व एक अन्य युवक को चाकू मारा था। लोगों की शिकायत पुलिस से की।
यह भी पढ़ें: CG Crime News: बार में बवाल और चाकूबाजी…पुलिस ने मैनेजर सहित 2 बाउंसर को दबोचा, जानें पूरा मामला

पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता के तहत बालक विधि विरुद्ध संघर्षरत होने के कारण रोजनामचा कार्रवाई बाद चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। कुछ देर बाद ही संबंधित नाबालिक ने पंडा को भी चाकू मार दिया। अब पुलिस वैधानिक कार्रवाई करने की बात कह रही है। ढाई-तीन घंटे के भीतर 2 बार चाकूबाजी करने वाले नाबालिक की कुछ लोगों ने जमकर पिटाई भी की।
खोडिया तालाब किनारे उसकी पिटाई के बाद बाइक में आग भी लगा दी। बाइक जलकर राख हो गया। दोपहर 3.30 बजे बड़ी संख्या में दुर्गा समिति के लोग व कुछ वार्डवासी कोतवाली पहुँचे और फिर से थाने में नाबालिक की शिकायत की। समिति के युवकों ने पुलिस से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
चाकूबाजी के मामले में ज्यादातर आरोपी नशे की हालत में चाकू चला रहे। आपसी रंजिश सहित छोटी-छोटी बातों पर लोग चाकू निकाल रहे। पुलिस ऐसे लोगों पर कार्रवाई भी कर रही, लेकिन परिवार के लोगों का भी अपने बच्चों से नियंत्रण हट रहा है। ज्यादातर मामलों में चाकूबाजी के आरोपी नाबालिक ही निकल रहे।

बीते 8 दिन में 5 लोग घायल

धमतरी शहरी क्षेत्र में लगातार चाकूबाजी की घटनाएं हो रही है। पिछले 8 दिन में 4 चाकूबाजी की घटनाएं हुई। इसमें 5 लोग घायल हो गए। 1 अक्टूबर को दानीटोला स्थित शराब दुकान में बाइक सवार 3 युवक पहुँचे। मजदूर कौशल से शराब पीने पैसा मंगा।नहीं देने पर कौशल पर चाकू से वार कर दिया। इसी दिन स्वीपर कालोनी में लक्की नाम के युवक को पुरानी रंजिश को लेकर सिर पर चाकू से वार कर दिया। 6 अक्टूबर को रामपुर वार्ड में चाकूबाजी हुई। 8 अक्टूबर मंगलवार को 2 लोगों पर चाकू से हमला हुआ। सभी घटनाओं में 5 लोग घायल हुए।
मंगलवार की घटना में नाबालिक का रोजनामचा दर्ज कर चेतावनी देकर छोड़ दिए थे। कुछ देर बाद उसने फिर से चाकू चला दिया। मारने वाला व प्रार्थी दोनों घायल हैं। अस्पताल में इनका इलाज चल रहा है। इस मामले में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। चाकूबाजी की घटना को लेकर लगातार पुलिस कार्रवाई कर रही। 5 लोगों का नाम जिलाबदर के लिए भी भेजे हैं। कुछ आरोपियों को जेल भी भेजे हैं।

Hindi News / Dhamtari / CG Crime: दुर्गा पंडाल में चाकूबाजी, पुजारी सहित तीन लोगों पर जानलेवा हमला

ट्रेंडिंग वीडियो