धमतरी

ट्रैक्टर यूनियन से जुड़े दो युवा भाजपा नेताओं के बीच जमकर हुई मारपीट, सात लोगों पर जुर्म दर्ज

बाइक चालक की पिटाई के आरोप में पुलिस ने ट्रैक्टर चालक समेत 7 लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है।

धमतरीOct 15, 2020 / 04:51 pm

Bhawna Chaudhary

धमतरी. बाइक चालक की पिटाई के आरोप में पुलिस ने ट्रैक्टर चालक समेत 7 लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है। उधर, इस घटना के बाद वहां भाजपा के दो युवा नेता जो कि ट्रैक्टर यूनियन से भी जुड़े हुए है, उनके बीच मारपीट हो गई। समर्थकों ने अर्जुनी थाना पहुंचकर जमकर हंगामा किया। इस घटना को रेत खदानों में चल रही प्रतिस्पर्धा से जोड़ा जा रहा है।

पुलिस के मुताबिक बुधवार को सुबह साढ़े 9 बजे ग्राम कलार तराई निवासी कथित पोर्टल पत्रकार चुनेश साहू अपनी बाइक से धमतरी आ रहा था। सिंगल सड़क होने के कारण ट्रैक्टर क्रमांक सीजी 05 एजे-4299 के चालक दुर्गेश सतनामी ने उसे साइड नहीं दिया। इससे वह तैश में आ गया और विवाद करने लगा। ट्रैक्टर चालक और उसमें सवार मजदूरों ने धनेश साहू की पिटाई कर दी।

उधर, इस घटना की खबर लगने के बाद मौके पर भाजपा नेता महिप अग्रवाल उर्फ पिन्टू तथा शहर भाजपा मंत्री अशोक उदासी भी वहां पहुंच गए। उन्होंने अपने स्तर पर बाइक चालक व ट्रैक्टर चालक के बीच सुलह कराने का प्रयास किया। मामला नहीं सुलझने पर दोनों भाजपा नेता स्वयं आपस में ही उलझ गए।

फिर क्या था, एक-दूसरे को गाली-गलौच करते हुए वे जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट करने लगे। इस घटना में दोनों घायल हो गए। वे एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत करने के लिए अर्जुनी थाना पहुंच गए। देखते ही देखते वहां ट्रैक्टर यूनियन के लोग भी पहुंचे और हंगामा करने लगे। उनके बीच हाथापाई भी हुई। अर्जुनी थाना प्रभारी उमेन्द्र टंडन ने किसी तरह उन्हें शांत कराया। खबर पाकर डीएसपी अरूण जोशी भी वहां पहुंच गए। उन्होंने भी दोनों पक्षों से बात की।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.