scriptधमतरी जिले में फूटा कोरोना बम, पहली बार एक ही दिन में मिले 10 कोरोना मरीज, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप | First time 10 corona patients found in Dhamtari district | Patrika News

धमतरी जिले में फूटा कोरोना बम, पहली बार एक ही दिन में मिले 10 कोरोना मरीज, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

locationधमतरीPublished: Aug 06, 2020 02:22:06 pm

Submitted by:

Bhawna Chaudhary

जिले में पहली बार एक ही दिन में 10 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ गई है।

धमतरी जिले में फूटा कोरोना बम, पहली बार एक ही दिन में मिले 10 कोरोना मरीज, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

धमतरी जिले में फूटा कोरोना बम, पहली बार एक ही दिन में मिले 10 कोरोना मरीज, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

धमतरी. जिले में पहली बार एक ही दिन में 10 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ गई है। सभी संक्रमित मरीज पॉजिटिव मरीजों के प्रथम संपर्क में आने वाले लोग हैं। ऐसे में अब इनके द्वितीय संपर्क में आने वाले लोगों का आरटीपीसीआर सेंपल जांच के लिए लिया जा रहा है। इस तरह पिछले 36 घंटे में 16 संक्रमित मरीज मिलें हैं। इससे क्षेत्रवासियों में दशहत व्याप्त है।

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों ग्राम झुरानवागांव में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया था। इस दौरान प्रथम कांटेक्ट हिस्ट्री तलाश करीब 10 कर लोगों का एनटीपीसी आर मेटल लिया गया था। इसी तरह मगरलोड और सारे गांव में मिले संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए 24 लोगों की जांच कर उनका आरटीपीसीआर सेंपल लिया गया है।

इस बीच बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने ट्वीट कर धमतरी में 10 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने की पुष्टि की है। इसके बाद से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी भी सकते में आ गए हैं। ऐसा पहली बार हुआ है कि जिले में विभिन्न ब्लाकों के गांवों से एक ही दिन में 10 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। ऐसे में प्रथम कांटेक्ट के बाद द्वितीय कांटेक्ट हिस्ट्री तलाश कर उनकी जांच पड़ताल करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम जुट गई है।

उधर एहतियात के तौर संबंधित क्षेत्र में कंटेनमेंट जोन बनाकर इसे सील कर दिया गया है। संक्रमित मरीजों के घर के आसपास के करीब 100 मीटर के दायरे में सेनीटाइजर का छिड़काव किया गया है। वहीं लोगों को अनिवार्य से मास्क और सेनीटाइजर का उपयोग करने की अपील की जा रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो