scriptअनूठी पहल: बच्चों के उडऩे की ख्वाहिश सच में हो जाएगी साकार, फ्लाइट ऑफ फैन्टेसी से पूरा होगा 31 बच्चों का सपना | flight of fantasy for kids by round table india, udaipur | Patrika News

अनूठी पहल: बच्चों के उडऩे की ख्वाहिश सच में हो जाएगी साकार, फ्लाइट ऑफ फैन्टेसी से पूरा होगा 31 बच्चों का सपना

locationधमतरीPublished: Nov 25, 2016 01:52:00 pm

Submitted by:

madhulika singh

राजस्थान पत्रिका और राउंड टेबल इंडिया की अनूठी पहल…

flight of fantasy

flight of fantasy

गरीबी और अभाव से घिरे रहने के बावजूद पढ़ाई में अव्वल रहने और सपनों को पूरा करने की उम्मीद में कड़ी मेहनत करने वाले जिले के 31 प्रतिभाशाली बच्चों के लिए 29 और 30 नवम्बर का दिन जीवन में कभी न भुलाने वाला साबित होगा। बचपन से हवाई जहाज में बैठने की ख्वाहिश को मन के किसी कोने में दबाकर रखने वाले इन बच्चों का बड़ा सपना भी इन्हीं दो दिनों में साकार हो जाएगा। राजस्थान पत्रिका और राउंड टेबल इंडिया के उदयपुर चेप्टर की ओर से ‘फ्लाइट ऑफ फैन्टसीÓ कार्यक्रम के तहत ये बच्चे न केवल हवाई सफर करेंगे, बल्कि राजधानी दिल्ली में भी घूमेंगे। टेबल के एरिया चेयरमैन दीपक भंसाली ने बताया कि 29 नवम्बर को इन बच्चों को हवाई जहाज से दिल्ली ले जाया जाएगा और वहां घूमने-फिरने के बाद रात को विश्राम कराया जाएगा। इसके बाद अगले दिन 30 नवम्बर को ये बच्चे फिर हवाई सफर कर उदयपुर लौटेंगे। बच्चों के सपनों को पूरा करने की इस मुहिम में एसबीबीजे, वंडर सीमेंट, रसिकलाल एम. धारीवाल और 95एफएम तड़का भी सहयोग कर रहे हैं। 
एेसे हुआ बच्चों का चयन 

प्रतिभावान बच्चों में उनको शामिल किया गया है जो या तो सरकारी स्कूल में पढ़ रहे हैं या जिनका निजी स्कूलों में भी शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत दाखिला हुआ। बडग़ांव स्थित विद्या निकेतन उच्च प्राथमिक विद्यालय, बड़ी स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय, झाड़ोल का फूलचंद लोढ़ा आदर्श विद्यालय और शहर का रसिकलाल एम. धारीवाल पब्लिक स्कूल से कुल 31 बच्चों का चयन फ्लाइट ऑफ फैन्टसी के लिए किया गया है। सभी बच्चे अपनी कक्षा में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हुए हैं। 
READ MORE: अजब-गजब: यहां ओढऩी पर नाम और नंबर का कशीदा कराती हैं महिलाएं, आखिर क्या है इसके पीछे राज..जानिए.

चार शिक्षक भी जाएंगे साथ 

कार्यक्रम के दौरान इन चारों विद्यालयों से एक-एक शिक्षकों का भी चयन किया गया है, जिनकी निगरानी में ये बच्चे रहेंगे। इस दौरान शिक्षकों का भी हवाई यात्रा करने का सपना पूरा होगा। यात्रा में चेयरमैन के साथ टेबल के सदस्यों में दीपेश कोठारी, पंकज दुग्गड़, डॉ. मनु बंसल, कपिल सुराणा, सौरभ कोठारी व डॉ. पकंज जैन भी साथ रहेंगे। फैन्टेसी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो