scriptगांव के नजदीक पहुंचे दो जंगली हाथी, वन विभाग की चेतावनी के बाद ग्रामीणों में दहशत | Forest Department warn villagers for elephant in Dhamtari Chhattisgarh | Patrika News

गांव के नजदीक पहुंचे दो जंगली हाथी, वन विभाग की चेतावनी के बाद ग्रामीणों में दहशत

locationधमतरीPublished: Apr 27, 2019 01:36:02 pm

Submitted by:

Bhawna Chaudhary

धमतरी जिले के आरसीकन्हार वन परिक्षेत्र में दो जंगली हाथी घुस आया है , जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

elephant news

गांव के नजदीक पहुंचे दो जंगली हाथी, वन विभाग की चेतावनी के बाद ग्रामीणों में दहशत

धमतरी. छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के आरसीकन्हार वन परिक्षेत्र में दो जंगली हाथी घुस आया है , जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्राम आरसीकान्हार के आसपास यह हाथी पिछले 2 दिनों से अपना डेरा जमाए हुए ।

गौरतलब है कि अरसीकन्हार आमझार, रिसगांव, साल्हेभाट के जंगल में अब लोग चार तेंदू हर्रा बहेड़ा माहौल पत्ता आदि के लिए जाने से भी घबराने लगे हैं। इधर जंगली हाथी के घुसने की खबर के बाद वन आमला सकते में आ गया है और नगरी सिहावा वनांचल में अधिकारियों की टीम जंगली हाथी को खदेड़ने के लिए जुट गए हैं ।

वन विभाग की टीम आज सीतानदी के विभिन्न गांव में निरीक्षण कर लोगों से जंगली हाथी का लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश भी की । बहरहाल हाल जंगली हाथी के नाम से ही वन वासियों में दहशत का आलम है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

CG Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो