scriptपति-पत्नी ने खुद को सऊदी अरब का नागरिक बताकर दुकानदार के साथ किया ये काम, पुलिस वालों के उड़े होश | fraud a businessman by pretending to be a citizen of Saudi Arabia | Patrika News
धमतरी

पति-पत्नी ने खुद को सऊदी अरब का नागरिक बताकर दुकानदार के साथ किया ये काम, पुलिस वालों के उड़े होश

Dhamtari crime news : डालर के बदले भारतीय मुद्रा की मांग की। इस पर श्रवण ने आलमारी से 70 हजार रुपए निकालकर दिया। आरोपी भारतीय करेंसी दुकानदार से लिए और बाद में डॉलर देने की बात कही और निकल पड़े

धमतरीDec 16, 2023 / 03:14 pm

चंदू निर्मलकर

husband_wife_arrested.jpg
CG crime news : सऊदी अरब का नागरिक बताकर दुकानों में डॉलर के बदले भारतीय करेंसी की मांग कर धोखाधड़ी करने वाले पति-पत्नी को मगरलोड पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्रार्थी श्रवण साहू ने इसकी रिपोर्ट 20 सितंबर को कराई थी। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी के छड़-सीमेंट दुकान में एक पुरुष और महिला आई।
यह भी पढ़ें

7वीं के छात्र ने फिल्मी स्टाइल में स्कूल में एक को मारा चाकू, देखकर टीचर थर-थर कांपी, पुलिस भी शांत

दोनों ने खुद को सऊदी अरब का नागरिक बताया। डालर के बदले भारतीय मुद्रा की मांग की। इस पर श्रवण ने आलमारी से 70 हजार रुपए निकालकर दिया। आरोपी भारतीय करेंसी दुकानदार से लिए और बाद में डॉलर देने की बात कही और निकल पड़े, ग्राम मोहंदी मगरलोड, धमतरी, कांकेर, कोंडागांव, जगदलपुर, दंतेवाड़ा तक 5 सौ से अधिक सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। सुराग मिलते ही आरोपी इस्माईल अली (46) पिता काजम अली उसकी पत्नी फातिमा अली (41) निवासी श्रीराम इमाम बरगद हसमी हाल लजपत नगर दिल्ली को रायपुर से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया। आरोपियों से 12 नग विदेशी डालर, महिन्द्रा एक्सयूवी कार, 30 हजार जब्त किया गया।

Hindi News / Dhamtari / पति-पत्नी ने खुद को सऊदी अरब का नागरिक बताकर दुकानदार के साथ किया ये काम, पुलिस वालों के उड़े होश

ट्रेंडिंग वीडियो