तीन साल पहले 26 करोड़ की लागत से बनने वाला था गौरव पथ, अब तक मंत्रालय में अटकी फाइल
26 करोड़ की लागत वाली यह योजना पिछले 2 सालों से मंत्रालय के बीच सेक्शन में अटकी पड़ी है

शैलेन्द्र नाग@धमतरी. शहर में सिहावा रोड को गौरव पथ बनाने का मामला अब पचड़े में पड़ता नजर आ रहा है । 26 करोड़ की लागत वाली यह योजना पिछले 2 सालों से मंत्रालय के बीच सेक्शन में अटकी पड़ी है। लेकिन इसकी स्वीकृति के लिए कोई भी जिम्मेदार आगे नहीं आ रहा है।
उल्लेखनीय है कि 3 साल पहले नगर निगम ने सिहावा चौक से नगर नाका तक सडक़ को गौरव पथ बनाने का संकल्प पारित किया था । इसके बाद पीडब्ल्यूडी के सहयोग से इसकी नापजोख कर करीब 3.6 किलोमीटर सडक़ की एक वृहद प्रोजेक्ट बनाकर शासन को स्वीकृति के लिए भेजा गया था। बताया गया है कि करीब 26 करोड़ की आगत वाली यह सडक़ चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण की फाइल मंत्रालय में ही अटक गई है।
विभागीय सूत्रों के मुताबिक गौरव पथ प्रोजेक्ट के अनुसार इसे राजधानी रायपुर के शदानी दरबार मार्ग की तरह ही विकसित किया जाना है। करीब 40 फीट चौड़ी सडक़ के दोनों तरफ नाली और पथ वे बनेगा । साथ ही सडक़ के बीच में डिवाइडर बनाकर खाली स्पेस में शो-पीस पौधा , लाइट लगाने की योजना थी लेकिन इसके लिए अब तक राशि स्वीकृति ही नहीं हो सकी।
अब पाइए अपने शहर ( Dhamtari News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज