scriptजय महावीर के नारों के साथ निकली पालकी | Jai Mahavir sedan came | Patrika News

जय महावीर के नारों के साथ निकली पालकी

locationधमतरीPublished: Jun 05, 2015 11:26:00 pm

शहर के जैन मंदिरों में दिनभर विविध आयोजन होते रहे। शाम को भक्ति संगीत के साथ समाज की प्रतिभाओं का सम्मान कर महोत्सव का समापन हुआ।

धमतरी. सकल जैन समाज द्वारा भगवान महावीर जन्म कल्याण महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गुरूवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए। शहर के जैन मंदिरों में दिनभर विविध आयोजन होते रहे। शाम को भक्ति संगीत के साथ समाज की प्रतिभाओं का सम्मान कर महोत्सव का समापन हुआ।

जैन समाज में अपार उत्साह
चार दिवसीय भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव को यहां सकल जैन समाज में अपार उत्साह है। चौथे दिन गुरूवार को समाजजनों ने शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली। इसके पूर्व सुबह प्रभातफेरी भी निकाली गई, जो पाश्र्वनाथ जिनालय, दिगम्बर जैन मंदिर, आदिश्वर जिनालय व अभिनंदन स्वामी मंदिर पहुंचकर कर समाप्त हुई।
नवकार मंत्र का हुआ जाप
दिगम्बर मंदिर में नवकार मंत्र जाप व ज्ञान पहेली हुआ। शाम 6.30 बजे सभी मंदिरों में महाआरती की गई। दिगम्बर मंदिर में महावीर पालना के बाद मंगल भवन में बच्चों द्वारा मंगला चरण किया गया। भक्ति संगीत के इस मुकाबले में प्रतिभागियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। इसके बाद सम्मान व पुरस्कार वितरण समारोह के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर अदीश जैन, उत्तम बुरड़, भूपेश शाह, डायरेंद्र गोलछा, शिखर जैन, नीलेश लुनिया, भागेश बैद, संजय जैन, ज्योति लुनिया, रेखा पींचा, वंदना चौरडिय़ा, गौरी लोढ़ा, मीना लुंकड़, सुशीला नाहर, पूजा लुनिया, दीपिका गोलछा, झंकारी डागा, भीखीबाई लुंकड़ समेत बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए।

हुए विविध आयोजन
शोभायात्रा के बाद घड़ी चौक में लोढ़ा परिवार द्वारा महावीर प्रसादी का आयोजन किया गया। धनकेसरी मंगल भवन में स्वधर्मी वात्सल्य हुआ। दोपहर में भारतीय जैन संघटना द्वारा गोला बीड़ी के पास मठा वितरण किया। नवकार महिला मंडल, जैन जागृति मंडल, दिगम्बर जैन महिला मंडल, स्थानक महिला मंडल तथा महावीर इंटरनेशनल द्वारा सार्थक स्कूल, हिन्दू अनाथालय, जिला अस्पताल और वृद्धाश्रम में फल वितरण किया। जिला अस्पताल में बेबी किट वितरण भी किया। जैन समाज के प्रमुख निर्मल बरडिय़ा का कहना है कि भगवान महावीर ने हमे मानवता का संदेश दिया है। अहिंसा के रास्ते पर चलते हुए ही हम पीडि़त मानवता की सेवा कर सकते हैं, यह हमारा सौभाग्य है।


loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो