धमतरी

पाइप लाइन में लीकेज, घरों में पहुंच रहा गंदा पानी, उल्टी-दस्त से 30 लोग पीड़ित, ग्रामीणों में दहशत

बारिश थमते ही ग्राम देवरी में उल्टी-दस्त व पेयजल की शिकायतें शुरू हो गई।

धमतरीJun 27, 2020 / 04:42 pm

Bhawna Chaudhary

पाइप लाइन में लीकेज, घरों में पहुंच रहा गंदा पानी, उल्टी-दस्त से 30 लोग पीड़ित, ग्रामीणों में दहशत

धमतरी. बारिश थमते ही ग्राम देवरी में उल्टी-दस्त व पेयजल की शिकायतें शुरू हो गई। गांव में एक केवल एक के एक लोग बीमार पड़ रहे। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर प्रभावितों का इलाज शुरू कर दिया है

कुरूद ब्लाक के ग्राम पंचायत देवरी में बुधवार को 12 लोगों की अचानक तबियत बिगड़ गई। सभी को उल्टी दस्त पेट दर्द की शिकायत हो रही थी दूसरे दिन गुरुवार को पुनः 18 लोग बीमार पड़ गए। इससे प्रशासन सकते में आ गया है। सीएमओ डॉ डीके तुर्रे ने बताया कि गांव के पंचायत भवन में स्वास्थ्य कैंप लगाकर पीड़ितों का इलाज किया जा रहा था। इसके अलावा घर-घर जाकर सर्वे भी किया जा रहा है। पीएचइडी टीम गांव की गलियों में बिछी पाइप लाइन को चेक कर रही है। इस बीच दो जगह लिकेज मिला। जिसे सुधारने का निर्देश जाएगा साथ ही सरपंच को नलकूप के आसपास के गड्ढों को पाटने कहा गया है।

Home / Dhamtari / पाइप लाइन में लीकेज, घरों में पहुंच रहा गंदा पानी, उल्टी-दस्त से 30 लोग पीड़ित, ग्रामीणों में दहशत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.