script

बंदरों का शिकार करते तेंदुआ आ गया हाईटेंशन तार की चपेट में, वन विभाग ने किया अंतिम संस्कार

locationधमतरीPublished: Aug 28, 2019 10:47:34 am

Submitted by:

Bhawna Chaudhary

बंदर (Monkey )का शिकार करते समय एक मादा तेंदुआ हाईटेंशन तार के संपर्क में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत (leopard died) हो गई।

बंदरों का शिकार करते तेंदुआ आ गया हाईटेंशन तार की चपेट में, वन विभाग ने किया अंतिम संस्कार

बंदरों का शिकार करते तेंदुआ आ गया हाईटेंशन तार की चपेट में, वन विभाग ने किया अंतिम संस्कार

धमतरी/मगरलोड. बंदर (Monkey )का शिकार करते समय एक मादा तेंदुआ हाईटेंशन तार के संपर्क में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत (leopard died) हो गई। वन विभाग (Forest Department) ने पोस्टमार्टम के बाद तेंदुआ का अंतिम संस्कार कर दिया।

यह घटना ग्राम आलेखुंटा की है। मगरलोड ब्लाक मुख्यालय से मोहंदी-नगरी मार्ग में करीब 15 किमी दूर ग्राम आलेखुंटा में मंगलवार को सुबह 5 बजे एक मादा तेंदुआ जंगल से निकल कर पक्की सडक़ में विचरण कर रहा था।

इसी दरम्यान उसकी नजर पेड़ में बैठे कुछ बंदरों पर पड़ गई। फिर क्या था, बंदरों का शिकार करने के लिए तेंदुआ उछल कर पेड़ में चढ़ गया। अपनी ओर आते देखकर बंदर भी अलर्ट हो गए और एक पेड़ से दूसरे पेड़ की टहनियों में उछल-कूद करने लगे। यह क्रम कुछ देर तक चला। इसके बाद तेंदुआ एक बंदर को दबोच ने के लिए पेड़ से कूद गया, तभी उसकी पूंछ पास से गुजरे हाईटेंशन तार के संपर्क में आ गई।

इससे हाई पावर करंट लगते ही तेंदुआ अचेत होकर नीचे जमीन में गिर गया और तत्काल उसकी मौत हो गई। सुबह जब कुछ लोग इस रास्ते से गुजर रहे थे, तो उनकी नजर तेंदुआ पर पड़ी। वे दहशत में आ गए। काफी देर तक जब तेंदुआं ने कोई हरकत नहीं की, तो इसमें से कुछ लोग हिम्मत कर उसके पास गए, तो देखा कि तेंदुएं की मौत हो चुकी है। देखते ही देखते यह खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। वन विभाग के लोग भी पहुंच गए।

ट्रेंडिंग वीडियो