scriptदुसरे चरण के मतदान की तैयारियां शुरू, अर्धसैनिक बल, CRPF और CIF के जवान रहेंगे तैनात | Lok Sabha CG 2019: security forces deployed for 2nd phase election | Patrika News

दुसरे चरण के मतदान की तैयारियां शुरू, अर्धसैनिक बल, CRPF और CIF के जवान रहेंगे तैनात

locationधमतरीPublished: Apr 13, 2019 03:42:11 pm

Submitted by:

Anjalee Singh

इस बार सुरक्षा की कमान संभालने के लिए बाहर से 9 अर्धसैनिक बलों की कंपनियां आ रही है।

polling booth

दुसरे चरण के मतदान की तैयारियां शुरू, अर्धसैनिक बल, CRPF और CIF के जवान रहेंगे तैनात

धमतरी. छत्तीसगढ़ में 18 अप्रैल को दूसरे चरण के लोकसभा चुनाव होने वाले है। इस चुनाव में अब सिर्फ 4 दिन ही बाकी रह गए है। जिसे देखते हुए जिला पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अपनी पूरी ताकत झोंक दी है । आज जिले के पुलिस कप्तान बालाजीराव ने धमतरी जिले के धुर माओवादी क्षेत्र रिस गांव, आमझर, खल्लारी, मैचका और बोराई का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

बता दें कि जिले में इस बार सुरक्षा की कमान संभालने के लिए बाहर से 9 अर्धसैनिक बलों की कंपनियां आ रही है। इसके अलावा जिले में उपलब्ध 3 सीआरपीएफ सीएएफ की कंपनी है, जिन्हें मिलाकर कुल12 कंपनिया तथा जिला पुलिस बल में उपलब्ध डेढ़ हजार जवानों के साथ सभी 747 मतदान केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था तैनात रहेगी । निर्वाचन कार्यालय के मुताबिक 16 अप्रैल को शाम 5:00 बजे चुनाव प्रचार अभियान थम जाएगा। दूसरे दिन 17 अप्रैल को मतदान पार्टियां पॉलिटेक्निक कॉलेज से अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो जाएंगे। इसके लिए कुल 747 बूथ बनाए गए हैं। इसके अलावा 10% रिजर्व बल उपलब्ध रहेगा।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

CG Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App.

ट्रेंडिंग वीडियो