धमतरी

20 दिनों तक चलने वाला रथ यात्रा महोत्सव हुआ शुरू, भगवान जगन्नाथ की स्तुति के बाद कराया गया दूध से स्नान

20 दिनों तक चलने वाले रथ यात्रा (Ratha-Yatra) महोत्सव शुरू हो गई है। धमतरी शहर के गोल बाजार स्थित श्री जगदीश मंदिर में सुबह 10:30 बजे मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित बालकृष्ण शर्मा ने पूजा (Lord Jagannath) अर्चना शुरू कराया।

धमतरीMar 04, 2020 / 04:10 pm

Bhawna Chaudhary

20 दिनों तक चलने वाला रथ यात्रा महोत्सव हुआ शुरू, भगवान जगन्नाथ की स्तुति के बाद कराया गया दूध से स्नान

धमतरी. 20 दिनों तक चलने वाले रथ यात्रा (Ratha-Yatra) महोत्सव शुरू हो गई है। बुधवार को धमतरी शहर के गोल बाजार स्थित श्री जगदीश मंदिर में सुबह 10:30 बजे मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित बालकृष्ण शर्मा ने पूजा अर्चना शुरू कराया। दोपहर 12 बजे महाप्रभु जगन्नाथ (lord jagannath) की स्तुति करने के बाद दूध से स्नान कराया गया। इसके बाद महाप्रभु स्वामी जगन्नाथ, भाई बलभद्र और माता सुभद्रा को श्रद्धालुओं ने बारी-बारी से सुगंधित जल से स्नान कराया।

मंदिर के ट्रस्टी अजय अग्रवाल ने बताया कि मंदिर का इतिहास करीब 100 साल पुराना है। इस साल महाप्रभु के लिए करीब 15 लाख रुपए की लागत से नए रथ (Ratha-Yatra) का निर्माण कराया गया है। उन्होंने आगे बताया कि 29 जून से 2 जुलाई तक महाप्रभु को दिए जाने वाले विशेष काढ़ा का वितरण किया जाएगा। 3 जुलाई को सुबह 10 बजे मंदिर में महाप्रभु (lord jagannath) की पुनः प्राण प्रतिष्ठा होगी। इसके बाद 4 जुलाई को सुबह पूजा अर्चना के बाद दोपहर 1:30 बजे विधि विधान के साथ महाप्रभु को रथारूढ़ किया जाएगा।

Home / Dhamtari / 20 दिनों तक चलने वाला रथ यात्रा महोत्सव हुआ शुरू, भगवान जगन्नाथ की स्तुति के बाद कराया गया दूध से स्नान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.