scriptपारिवारिक कलह से तंग आकर युवक ने गंगरेल बांध में लगा दी छलांग, पुलिस ने बचाया, पहले भी कर चुका आत्महत्या की कोशिश | man attempted suicide by jumping in dam Police saved | Patrika News

पारिवारिक कलह से तंग आकर युवक ने गंगरेल बांध में लगा दी छलांग, पुलिस ने बचाया, पहले भी कर चुका आत्महत्या की कोशिश

locationधमतरीPublished: Feb 24, 2020 02:15:00 pm

Submitted by:

Bhawna Chaudhary

पारिवारिक कलह से तंग आकर एक युवक ने गंगरेल बांध में कूदकर जान देने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की टीम ने उसे बचा लिया।

पारिवारिक कलह से तंग आकर युवक ने गंगरेल बांध में लगा की छलांग, पुलिस ने बचाया, पहले भी कर चुका आत्महत्या की कोशिश

पारिवारिक कलह से तंग आकर युवक ने गंगरेल बांध में लगा की छलांग, पुलिस ने बचाया, पहले भी कर चुका आत्महत्या की कोशिश

धमतरी. पारिवारिक कलह से तंग आकर एक युवक ने गंगरेल बांध में कूदकर जान देने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की टीम ने उसे बचा लिया। भोजन कराने के बाद नाम-पता पूछकर सही सलामत उसे घर तक छोड़ा। पुलिस की इस कार्य की सराहना हो रही है।

यह मामला शनिवार की देर शाम की है। रूद्री पुलिस ने बताया कि शाम 7 बजे पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी गंगरेल बांध क्षेत्र में सर्चिंग कर रही थी कि तभी सूचना मिली कि एक युवक अंगारमोती मंदिर के पीछे गहरे पानी की तरफ जा रहा है। खबर पाकर पुलिस जब वहां पहुंची और आवाज देकर उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन युवक ने गहरे पानी में छलांग लगा दिया। पुलिस जवानों ने भी पानी में छलांग लगाकर किसी तरह उसे बाहर निकाला।

नाम-पता पूछने पर उसने कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद उसे पुलिस रूद्री थाना ले आई। टीआई रीना कुजूर ने बताया कि युवक अपनी जिंदगी से बेहद हताश हो गया था। बार-बार पूछने के बाद भी वह अपने बारे में कुछ बता नहीं रहा था। इसकी जानकारी एसपी बीपी राजभानु को दी गई। उनके मार्गदर्शन पर रूद्री पुलिस ने पहले उसे भरपेट भोजन कराया।

इसके बाद दोस्ताना व्यवहार करते हुए उसका नाम पूछा। इस पर युवक ने अपना नाम टिकेश्वर ध्रुव (23) पिता दसवंत निवासी धौराभाठा (डाही) बताया। परिजनों से संपर्क कर सही सलामत उसे घर पहुंचा दिया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो