धमतरी

विसर्जन झांकी आपस में टकराने से युवकों के बीच जमकर हुआ विवाद, चाकूबाजी से एक गंभीर रूप से घायल

गणेश विसर्जन यात्रा में पुरानी बातों को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया। इसके बाद एक युवक टिकेश्वर साहू को हत्या की नीयत से चाकू मार दिया।

धमतरीSep 17, 2019 / 02:48 pm

Bhawna Chaudhary

विसर्जन झांकी आपस में टकराने से युवकों के बीच जमकर हुआ विवाद, चाकूबाजी से एक गंभीर रूप से घायल

धमतरी. गणेश विसर्जन यात्रा में पुरानी बातों को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया। इसके बाद एक युवक टिकेश्वर साहू को हत्या की नीयत से चाकू मार दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को रायपुर रिफर किया गया है।

यह मामला रविवार की रात करीब 11 बजे का है। कोतवाली पुलिस ने बताया कि गोकुलपुर वार्ड में बीती रात गणेश प्रतिमा विसर्जन जुलूस निकला था। इस बीच बस्ती के ही दो अलग-अलग समितियों की विसर्जन झांकी आपस में टकरा गई, जिससे युवकों के बीच वाद-विवाद हो गया। स्कूल चौक में पुरानी रंजिश को लेकर हुई इस मारपीट की घटना में खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। युवक टिकेश्वर साहू व उसके साथी दूसरे पक्ष के उमेश साहू, दुर्गेश साहू व उसके साथियों के बीच जमकर मारपीट हुई।

इससे बस्ती में हडक़ंप मच गया। युवाओं को झगड़ते देख आसपास के लोग बीच-बचाव के लिए भी दौड़े, लेकिन तब तक युवकों के बीच चाकूबाजी की घटना हो गई। पुलिस ने बताया कि उमेश साहू, दुर्गेश साहू व उसके साथियों ने टिकेश्वर साहू की जमकर पिटाई करने के बाद चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रार्थी टिकेश्वर साहू की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 307, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया किया है। दोपहर में पुलिस ने चाकूबाजी में लिप्त उमेश साहू और दुर्गेश साहू को हिरासत में ले लिया है। उनसे अन्य साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है।

Home / Dhamtari / विसर्जन झांकी आपस में टकराने से युवकों के बीच जमकर हुआ विवाद, चाकूबाजी से एक गंभीर रूप से घायल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.