scriptCG Road Accident : अनियंत्रित होकर पलटी विधायक की कार, हादसे में MLA समेत 4 लोग घायल | MLA's car overturned uncontrollably, 4 people including MLA injured.. | Patrika News

CG Road Accident : अनियंत्रित होकर पलटी विधायक की कार, हादसे में MLA समेत 4 लोग घायल

locationधमतरीPublished: May 20, 2023 01:26:57 pm

Dhamtari news: जिले की विधायक रंजना साहू शुक्रवार को शादी कार्यक्रम में शामिल होने ग्राम कोदोमाली गांव जा रही थी। इसी बीच विधायक की इनोवा कार पलट गई, जिससे उन्हें चोटें आई है। विधायक को इलाज के लिए तत्काल मैनपुर अस्पताल लाया गया, जहां उनका उपचार हुआ।

file photo

CG Road Accident : अनियंत्रित होकर पलटी विधायक की कार, हादसे में MLA समेत 4 लोग घायल

Chhattisgarh news: धमतरी जिले में शुक्रवार को विधायक सड़क हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में विधायक रंजना साहू मामूली रूप से घायल हो गईं। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। फिलहाल पुलिस इस घटना की जांच-पड़ताल कर रही हैं।
बता दें कि शुक्रवार को विधायक रंजना साहू बिन्द्रानवागढ़ विधायक डमरूधर पुजारी के पुत्र की शादी में शामिल होने के लिए जा रही थी। इसी बीच कार देवभोग मार्ग पर विधायक की कर पलट गई। यह हादसा झरियाबाहरा से मैनपुर मार्ग में अचानक सामने से एक टिप्पर के आने से हुई। जिससे इनोवा चालक रफ्तार को कंट्रोल करते हुए साइड देने के लिए सड़क किनारे गाडी उतार दी, जिससे अनियंत्रित होकर वह पलट गई। इस घटना में विधायक को हल्की चोटें आई है। जिसके बाद विधायक को इलाज के लिए तत्काल मैनपुर अस्पताल लाया गया, जहां उनका उपचार हुआ। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
यह भी पढ़ें

बड़ी समस्या: सुबह से देर शाम तक खाते रहे धक्के, फिर भी नहीं भर पा रहे फॉर्म, जानिए वजह

दूसरी घटना

इसी तरह दूसरी घटना में ट्रक चालक के अचानक ब्रेेक लगाने पर पीछे से आ रही ट्रक टकरा गई। पुलिस ने बताया कि गुरूवार की शाम मगरलोड राजपुर केवराडीह कच्ची मार्ग में ट्रक क्रमांक सीजी 08 एयू-0811 की चालक सचिन सिंह व ट्रक क्रमांक सीजी 08 एयू-9511 की चालक अमित कुमार द्विवेदी राखड़ को खाली करने जा रहा था। इस बीच ट्रक चालक सचिन सिंह ने बिना कोई सिग्नल दिए अचानक ब्रेक लगा दिया, जिससे पीछे से आ रही ट्रक टकरा गया। इससे ट्रक चालक अमित कुमार द्विवेदी को गंभीर रूप से चोटें आई है। उसे एम्बुलेंस की मदद से रायपुर अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी ट्रक चालक सचिन सिंह के खिलाफ जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो