धमतरी

डाक विभाग ने शुरू की ये नई योजना, अब घर बैठे निकाल सकते हैं 10 हजार रुपए

बैंक के खाताधारकों को राशि निकालने के लिए बैंक और एटीएम जाना पड़ता है, लेकिन डाक विभाग

धमतरीFeb 22, 2018 / 07:49 pm

चंदू निर्मलकर

धमतरी. डाक विभाग ने अपने खाता धारकों के लिए डाकघर आपके द्वारा योजना शुरू की है। इसके अंतर्गत पोस्टमेन को मशीन दिया गया है, जिसके माध्यम से खाताधारक 10 हजार रुपए तक राशि निकाल सकते हैं। यह योजना जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में शुरू भी हो गई है। जल्द ही इस मशीन से जलकर, सम्पति समेत अन्य कर पटना भी शुरू हो जाएगा।
Read More News: इस बैंक में है आपका एकाउंट तो लापरवाही से खो बैठेंगे अपनी पूरी जमा पूंजी, जानिए अभी

 

डाक विभाग अब समय के साथ अपडेट होने लगा है। इसके लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही है, ताकि खाताधारकों से उनका संबंध हमेशा बना रहे। अब तो डाक विभाग बैंकों से भी आगे चल रहा है। बैंक के खाताधारकों को राशि निकालने के लिए बैंक और एटीएम जाना पड़ता है, लेकिन डाक विभाग में तो पोस्टमेन सीधे घर पहुंच सेवा दे रहा हैं।
Read More News: जानिए छत्तीसगढ़ की इस नदी के बारे में जो उगलती है सोना

उल्लेखनीय है कि जिले में 7 सब आफिस और 90 डाकघर हैं, जहां 100 पोस्टमेन कार्यरत हैं। डाकघर आपके द्वार योजना का लाभ ग्रामीण क्षेत्रों के खाताधारकों को दे रहा है। इस योजना के तहत उन्हें एक मशीन दिया गया है, जिसमें खाताधारकों की पूरी जानकारी है। वे इस मशीन से राशि निकालने के साथ-साथ जमा भी सकते हैं।

इनका भी मिलेगा लाभ
डाक विभाग से मिली जानकारी के अनुसार डाकघर आपके द्वार योजना के तहत दिए गए मशीन को और डेवलप किया जा रहा है। अब इस मशीन के माध्यम से जलकर, सम्पतिकर, बिजली बिल पटा सकते हैं। इसके अलावा शासन की जितनी योजनाओं में सब्सिडी दी जाती है, उसका भी लाभ मिलेगा। यह सुविधा १ अपै्रल से शुरू हो जाएगी।

मुख्य डाकघर प्रभारी ए गोस्वामी ने बताया कि धमतरी ग्रामीण क्षेत्र में डाक घर आपके द्वार योजना शुरू हो गई है।खाताधारक इसका लाभ भी उठा रहे हैं।

Home / Dhamtari / डाक विभाग ने शुरू की ये नई योजना, अब घर बैठे निकाल सकते हैं 10 हजार रुपए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.