scriptअब 12th के स्टूडेंट्स करेंगे नए पैटर्न से पढाई, इस सत्र से बदल जाएगा कोर्स | new study pattern for class 12th in chhattisgarh | Patrika News

अब 12th के स्टूडेंट्स करेंगे नए पैटर्न से पढाई, इस सत्र से बदल जाएगा कोर्स

locationधमतरीPublished: Jun 09, 2018 03:22:32 pm

Submitted by:

Deepak Sahu

छत्तीसगढ़ में नए शिक्षण सत्र में बारहवीं की पढ़ाई अब नए पैटर्न पर होगी है। इसके लिए अब स्टूडेंट्स को…

cgbse

अब 12th के स्टूडेंट्स करेंगे नए पैटर्न से पढाई, इस सत्र से बदल जाएगा कोर्स

धमतरी. छत्तीसगढ़ में नए शिक्षण सत्र में बारहवीं की पढ़ाई अब नए पैटर्न पर होगी है। इसके लिए अब स्टूडेंट्स को एनसीआरटी की पुस्तकें की खरीदनी पड़ेगी। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की पुस्तकें अब नहीं चलेगी। पढ़ाने के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

माध्यमिक शिक्षा मिशन के समन्वयक एन पांडेय ने बताया कि नए शिक्षण सत्र में 12 वीं की पढ़ाई एनसीआरटी की पुस्तकों से होगी। शिक्षा विभाग में इसकी तैयारी चल रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो