धमतरी

गैंगवार में नहीं बल्कि इस वजह से एक चरवाहे की जान लेने दी गई सुपारी, पकड़े गए 3 आरोपियों ने किया खुलासा

dhamtari crime news : आरोपी गौकरण तारक (27) पिता सुकालूराम, बालक राम साहू (18) पिता संतोष तथा रोशन साहू (19) पिता तोषण राम तीनों ग्राम पटेवा (गोबरा नयापारा) के निवासी हैं। पुलिस में पूछताछ करने पर आरोपियों ने जान से मारने की सुपारी लेने की बात कबूली। 6 हजार रुपए सुपारी दी गई थी।
 

धमतरीDec 08, 2022 / 02:50 pm

Shiv Singh

पुलिस गिरफ्त में आरोपी

धमतरी/कुरूद. dhamtari crime news : आमतौर पर अपराध जगत में गैंगवार में ही एक दूसरे की जान लेने के लिए सुपारी दी जाती है लेकिन यहां एक चरवाहे को रास्ते से हटाने के लिए सुपारी दी गई। अटंग में चरवाहा पर जानलेवा हमला करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। हालांकि चरवाहा हमले में घायल हो गया लेकिन उसकी जान बच गई। मुख्य आरोपी अब भी फरार हैं।

यह भी पढ़ें
CG News: वंदे भारत एक्सप्रेस काे राजनांदगांव में स्टापेज देने की मांग, बिलासपुर-नागपुर के बीच 11 दिसंबर से शुरू होगी ट्रेन


धमतरी के ग्रामीण इलाकों में आजकल एक चरवाहे की जान लेने के लिए सुपारी देने की घटना चर्चा में है। इस मामले में पुलिस ने ३ लोगों को गिरफ्तार भी किया है। आरोपियों ने बताया कि 6 हजार रुपए में जान से मारने की सुपारी ली थी। हत्या करने की सुपारी की यह घटना कुरुद पुलिस स्टेशन का है। यहां 25 नवंबर 2022 को ग्राम अटंग निवासी चरवाहा विश्राम पटेल बकरी चराने बाहर गया हुआ था, जहां तीन अज्ञात व्यक्तियों ने हमला कर दिया और गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी जान बच गई। पुलिस ने बताया कि विश्राम पटेल का गांव के ही एक व्यक्ति लोकेश्वर तारक के साथ जमीन संबंधी विवाद चल रहा था। 6 माह पूर्व उसने विवाद कर गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी भी दी। 24 नवंबर को को कुरूद न्यायालय में पेशी था।
यह भी पढ़ें

CG News: वंदे भारत एक्सप्रेस काे राजनांदगांव में स्टापेज देने की मांग, बिलासपुर-नागपुर के बीच 11 दिसंबर से शुरू होगी ट्रेन


इसके दूसरे दिन ही उस पर जानलेवा हमला हो गया। प्रार्थी विश्राम पटेल की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294,323,506,307,120-बी,327,34 के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया था। इस मामले को लेकर गत दिनों ग्रामीणों ने कुरूद थाने का घेराव भी किया थ। पुलिस ने इस घटना में लिप्त आरोपियों को धरदबोचा है।

Home / Dhamtari / गैंगवार में नहीं बल्कि इस वजह से एक चरवाहे की जान लेने दी गई सुपारी, पकड़े गए 3 आरोपियों ने किया खुलासा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.