scriptबांध परिसर में प्रतिबंध, फिर भी सैलानी पहुंच रहे गंगरेल बांध का लुत्फ उठाने | number of tourist increase in gangrel during rainy season in CG | Patrika News

बांध परिसर में प्रतिबंध, फिर भी सैलानी पहुंच रहे गंगरेल बांध का लुत्फ उठाने

locationधमतरीPublished: Sep 03, 2018 01:47:05 pm

Submitted by:

Deepak Sahu

गंगरेल में यहां की हरी-भरी वादियों को निराहने के लिए सैलानियों की भारी भीड़ रही।

crowd

बांध परिसर में प्रतिबंध, फिर भी सैलानी पहुंच रहे गंगरेल बांध का लुत्फ उठाने

धमतरी. छत्तीसगढ़ में अच्छी बारिश होने से गंगरेल बांध में लबालब पानी भर गया है।रविवार को गंगरेल में यहां की हरी-भरी वादियों को निराहने के लिए सैलानियों की भारी भीड़ रही।हालांकि बांध में क्षेत्र में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने से उन्हें मायुसी जरूर हुई।लेकिन यहां के नजारों को देखकर वे रोमांचित हो उठे।बता दे कि पिछले साल की अपेक्षा इस साल प्रदेश में मानसून मेहरबान रहा है। बांध के कैचमेंट एरिया में अच्छी बारिश होने से गंगरेल समेत चारों बांधों में पानी की आवक लगातार बनी हुई है।

मौसम खुशनुमा होने के चलते सैलानी अब बांध क्षेत्र को निहारने के लिए आने लगे हैं।रविवार को छुट्टी का दिन होने के चलते गंगरेल बांध में सैलानियों का रेला लगा रहा। धमतरी समेत रायपुर, दुर्ग-भिलाई, राजनांदगांव, कांकेर समेत बिलासपुर से भी बड़ी संख्या में सैलानियों यहां के रोमांचित कर देने वाले नजारों को देखकर उसे अपने कैमरों में कैद किया। सैलानी राजेध वाधवानी (राजनादगांव) , पिंकी माखीजा ने बताया कि गंगरेल बांध में लबालब पानी भरे होने से यहां का दृश्य सुहाना लग रहा है।ज्योति यादव, कविता रायचुरा ने बताया कि अच्छी बारिश होने से वे बांध के मनोरम दृश्य को देखने के लिए यहां पहुंची हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो