script

PDS प्रणाली: राशन में कटौती के साथ कीमतें भी बढ़ी, गरीब परिवार हो रहे परेशान

locationधमतरीPublished: Mar 22, 2018 09:27:31 am

Submitted by:

Deepak Sahu

राशन वितरण हाईटेक तरीके से करने से राशन की हेराफेरी तो कम हो गई , लेकिन गरीबों को मिलने वाले राशन में कटौती होने लगी हैं।

PDS system

धमतरी. जिले में अब हाईटेक तरीके से 1 लाख 63 हजार 382 उपभोक्ताओं को हर महीने राशन का वितरण किया जा रहा है। सभी राशन दुकानों के सेल्समेनों को बायो मेट्रिक मशीन दिया गया है। मशीन में फोटीग्राफी, अंगूठा लगाने के बाद ही उपभोक्ताओं को राशन मिल पाता है।

इस व्यवस्था से कुछ हद तक राशन की हेराफेरी में अंकुश लग गया है, लेकिन दूसरी ओर उपभोक्ताओं के राशन में लगातार कटौती की जा रही है, जिसका खुलासा पत्रिका टीम को बुधवार को राशन दुकानों में पीडीएस योजना की पड़ताल करने पर हुआ है।

ट्रेंडिंग वीडियो