scriptपत्रिका अमृतम जलम अभियान में बड़ी संख्या में जुटे लोग, स्वास्थ्य अधिकारी समेत कई कर्मचारी भी हुए शामिल | People gathered in Patrika Amritam Jalam Abhiyan | Patrika News

पत्रिका अमृतम जलम अभियान में बड़ी संख्या में जुटे लोग, स्वास्थ्य अधिकारी समेत कई कर्मचारी भी हुए शामिल

locationधमतरीPublished: Jun 16, 2019 11:44:04 am

Submitted by:

Bhawna Chaudhary

पत्रिका अमृतम जलम अभियान (Patrika Amritam Jalam Campaign) के तहत रविवार को सुबह बड़ी संख्या में लोग मकई तालाब की सफाई के लिए श्रमदान में जुट गए।

patrika amritam jalam

पत्रिका अमृतम जलम अभियान में बड़ी संख्या में जुटे लोग, स्वास्थ्य अधिकारी समेत कई कर्मचारी भी हुए शामिल

मकई तालाब में सुबह श्रमदान कर रहे युवाओं का हौसला अफजाई करने के लिए जिला पंचायत के सीईओ विजय दयाराम ,नगर निगम के कमिश्नर एके हालदार, स्वास्थ्य अधिकारी सतीश त्रिपाठी समेत कई अधिकारी-कर्मचारी भी पहुंचे थे , जिन्होंने स्वयं श्रमदान कर तालाब की सफाई की। करीब 8:30 बजे तक चले इस सफाई अभियान (Patrika Amritam jalam abhiyan) में लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था।

वार्डवासी भी इस काम में हाथ बटाते हुए अपने अपने घरों से रापा और धमेला लेकर बाहर निकल आए और श्रमदान में जुट गए। इस अवसर पर 75 वर्षीय समाजसेवी मदन मोहन खंडेलवाल, शिक्षिका ममता खालसा, पार्षद प्रकाश सिन्हा, निगम के सहायक अभियंता हिमांशु देशमुख, सब इंजीनियर लोमश देवांगन, सिद्धार्थ साहू , रेडक्रास सोसायटी के जिला समन्वयक प्रदीप साहू, शिक्षक प्रदीप सिन्हा ,आलोक मतस्यपाल, हरीश सिन्हा , किरण अग्रवाल, डॉक्टर भूपेंद्र सोनी प्रकाश लहरें , हरी ढीमर समेत बड़ी संख्या में लोग श्रमदान कर तालाब की सफाई (Patrika Amritam jalam abhiyan) की।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो