scriptकलेक्टर ने मांगी मदद, 24 घण्टे के भीतर दान में मिला 11.58 लाख नकद व 15 लाख की सामग्री | People of dhamtari donated more than 25 lac to help in corona crisis | Patrika News

कलेक्टर ने मांगी मदद, 24 घण्टे के भीतर दान में मिला 11.58 लाख नकद व 15 लाख की सामग्री

locationधमतरीPublished: Mar 27, 2020 09:23:13 pm

Submitted by:

CG Desk

तालाबंदी के दौरान शहर के समाजसेवियों और संस्थाओं ने मदद के लिए खुलकर बढ़ाए हाथ, निचले तबके के प्रभावितों को तात्कालिक राहत दिलाने कलेक्टर ने किया था नागरिकों से सहभागिता का आव्हान।

कलेक्टर ने मांगी मदद, 24 घण्टे के भीतर दान में मिला 11.58 लाख नकद व 15 लाख की सामग्री

कलेक्टर ने मांगी मदद, 24 घण्टे के भीतर दान में मिला 11.58 लाख नकद व 15 लाख की सामग्री

धमतरी @ शैलेन्द्र नाग। कोरोना वायरस के आपदा को देखते हुए देशभर में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन है।इसका व्यापक असर रोजमर्रा और दिहाड़ी मजदूरों और निर्धन परिवारों पर पड़ा है।ऐसी स्थिति में धमतरी कलेक्टर रजत बंसल ने जिलेवासियों से यथासंभव खाद्यान्न सामग्री, राशि और वस्तुदान की अपील की। इसका सकारात्मक असर यह रहा की मात्र 24 घंटे के भीतर ही धमतरी की 92 संस्थाओं, संगठनों, क्लबों और व्यक्तिगत दानदाताओं से 11 लाख 58 हजार रूपए से अधिक की राशि तथा लगभग 15 लाख रूपए की खाद्य सामग्री एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं का संग्रहण हो गया।
आपको बता दें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार गुरूवार 26 मार्च को सोशल मीडिया में वाॅइस मैसेज से जरिए कलेक्टर ने जिलावासियों से निर्धन परिवारों की मदद के लिए यथासंभव खाद्यान्न सामग्री, राशि और वस्तुदान की अपील की थी।
कलेक्टर ने मांगी मदद, 24 घण्टे के भीतर दान में मिला 11.58 लाख नकद व 15 लाख की सामग्री
कलेक्टर ने बताया कि दान में प्राप्त सामग्रियों का समुचित और उपयुक्त वितरण सुनिश्चित हो, इसके लिए अधिकारियों की कमोडिटी डिस्ट्रीब्यूशन टीम बनाई गई है।आयुक्त नगरपालिक निगम से नगर के स्लम क्षेत्र में निवासरत अतिनिर्धन और जरूरतमंद लोगों की सूची तैयार की गई है।जिसके आधार पर चिन्हांकित लोगों को सामग्री वितरित की जा रही है। जिसमें खाद्यान्न के पैकेट सहित दैनिक उपभोग की वस्तुएं भी शामिल हैं।
कलेक्टर ने मांगी मदद, 24 घण्टे के भीतर दान में मिला 11.58 लाख नकद व 15 लाख की सामग्री
दान में प्राप्त राशि से राशन और अन्य दैनिक उपयोग के सामान क्रय किए जा रहे हैं। किसी भी हितग्राही को नकद राशि नहीं दी जाएगी। उन्होंने आपात स्थिति में निःस्वार्थ सेवाभाव के साथ मदद के लिए आगे आए लोगों की सराहना एवं आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संकट के इस घड़ी में धमतरीवासियों ने अल्प समय में ही एकजुटता का परिचय देते हुए निर्धन परिवारों की सहायता के लिए तत्परता दिखाई जो काफी प्रशंसनीय है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो