धमतरी

पेट्रोल और डीजल के दाम में आई समानता, उतार-चढ़ाव होने से चालकों को उठाना पड़ रहा नुकसान

पेट्रोल-डीजल के दाम मेंं लगातार उतार-चढ़ाव होने से वाहन चालकों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।

धमतरीOct 24, 2018 / 10:24 am

Deepak Sahu

पेट्रोल और डीजल के दाम में आई समानता, उतार-चढ़ाव होने से चालकों को उठाना पड़ रहा नुकसान

धमतरी. पेट्रोल-डीजल के दाम मेंं लगातार उतार-चढ़ाव होने से वाहन चालकों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। पिछले एक सप्ताह में पेट्रोल और डीजल के दाम में 1.53 रूपए का अंतर आया है। ऐसा पहली बार हुआ है जब पेट्रोल और डीजल के दाम समानता के काफी करीब पहुंच गए हैं।
उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार ने 16 जून से पेट्रोल-डीजल तथा सीएनजी के दामों में रोज परिवर्तन होने की घोषणा की है, तब से इसके दाम घट-बढ़ रहे है। ऐसे मेंं वाहन चालकों की परेशानी और बढ़ गई है। एक जानकारी के अनुसार जिले में कुल 34 पेट्रोल पम्प संचालित हो रहे हैं, जहां प्रतिदिन पेटोल-डीजल लेने के लिए सैकड़ोंं की संख्या में वाहन चालक आते हैं। जैसे-जैसे दिन बीत रहा है पेट्रोल और डीजल के दाम सुरसा की मुख की तरह बढ़ रहे है। ऐसे मेंं उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ती गई है। पिछले दो माह की बात करें, तो अब तक पेट्रोल-डीजल के दाम में 1.53 रुपए से लेकर करीब २ रूपए तक की बढ़ोत्तरी हुई है। ऐसे में उपभोक्ताओं पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है।

प्रदान करें राहत
वाहन चालक वीरेन्द्र देवांगन, शंभू तिवारी का कहना है कि इससे पहले भी पेट्रोल और डीजल के दाम में वृद्धि हुई है, लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है, जब पेट्रोल और डीजल के दाम में मामूली अंतर आया हो। शासन-प्रशासन को चाहिए कि उचित कदम उठाकर ग्राहकोंं को राहत प्रदान करें।

पंप संचालक, अब्दुल रहमान ने बताया अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में उतार-चढ़ाव होने से पेट्रोल-डीजल के दाम भी घट-बढ़ रहे हैं। उम्मीद है कि त्यौहारी सीजन में ग्राहकोंं को राहत मिल सकती है।

फैक्ट फाइल
तारीख पेट्रोल की दरें डीजल अंतर

17 अक्टूबर81.4079.921.48
18 अक्टूबर80.3679.241.39
19 अक्टूबर80.5279.241.27
20 अक्टूबर80.1479.121.02
21 अक्टूबर79.7278.730.96
22 अक्टूबर79.6278.670.95
23 अक्टूबर79.6378.101.53
 
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.