scriptपुलिस ने किराना दुकान में दी दबिश, पकड़ा लाखों ये सामान | police caught lakhs of thing in store dhamtari chhattisgarh | Patrika News

पुलिस ने किराना दुकान में दी दबिश, पकड़ा लाखों ये सामान

locationधमतरीPublished: Sep 24, 2018 03:57:45 pm

Submitted by:

Deepak Sahu

करीब एक लाख रुपए का प्रतिबंधित जर्दायुक्त गुटखा पकड़ा है।

cg news

पुलिस ने किराना दुकान में दी दबिश, पकड़ा लाखों ये सामान

धमतरी. पुलिस ने नगरी रोड में नाकेबंदी कर करीब एक लाख रुपए का प्रतिबंधित जर्दायुक्त गुटखा पकड़ा है। एक अन्य किराना दुकान में दबिश देकर 15 हजार का गुटखा बरामद किया गया। दोनों मामले में अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण खाद्य एवं औषधि प्रसाधन विभाग को सौंप दिया गया।

उल्लेखनीय है कि शनिवार की शाम पुलिस को सूचना मिली कि शहर के रास्ते प्रतिबंधित जर्दागुटखा की तस्करी हो रही है। खबर पाकर तत्काल डीएसपी पंकज पटेल अलर्ट हो गए और कार्रवाई के लिए अपने दफ्तर से निकल गए। देर शाम को नहर नाका के पास नाकेबंदी कर वाहनों की चेकिंग की गई, इस बीच उड़ीसा जा रहे एक मेटाडोर क्रमांक सीजी 07 बीए-1345 वहां पहुंची, पुलिस ने इसे रोककर जांच की, तो बारदाना बंडल के नीचे में सचिन नामक जर्दा गुटखा मिला। बताया गया है कि वाहन में पांच बड़ी प्लास्टिक की बोरियों में 1980 पैकेट गुटखा बरामद हुआ, जिसकी कीमत करीब 1 लाख रुपए बताई गई है।

पुलिस ने वाहन चालक राजू मरकाम पिता मस्सूरा मरकाम (२4) निवासी भारवन थाना कुंदई (उड़ीसा) के खिलाफ धारा 102 के तहत कार्रवाई की गई। इसी तरह रात साढ़े 8 बजे गोल बाजार के पीछे मनोज किराना दुकान में दबिश देकर पुलिस ने 5 बोरी जर्दा गुटखा पकड़ा है। यहां पानराज और पानबाग नामक 302 पैकेट गुटखा मिला, जिसकी बाजार में कीमत करीब 15 हजार रुपए बताई गई है। पुलिस ने दुकान संचालक मनोज माखीजा (46) पिता नारायण दास आमापारा के खिलाफ कार्रवाई की है। बरामद दोनों मामले के गुटखा को आगे की कार्रवाई के लिए खाद्य सुरक्षा अधिकारी अहसान तिग्गा को सौंप दिया है।

डीएसपी, पंकज पटेल ने बताया नाकेबंदी कर गुटखा पकडऩे के बाद आगे की कार्रवाई के लिए खाद्य, औषधि प्रसाधन विभाग को सौंप दिया गया है। यह गुटखा किसका है, कहां ले जाया जा रहा था, पुलिस इसकी पड़ताल कर रही है।

धमतरी. पुलिस ने नगरी रोड में नाकेबंदी कर करीब एक लाख रुपए का प्रतिबंधित जर्दायुक्त गुटखा पकड़ा है। एक अन्य किराना दुकान में दबिश देकर 15 हजार का गुटखा बरामद किया गया। दोनों मामले में अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण खाद्य एवं औषधि प्रसाधन विभाग को सौंप दिया गया।

उल्लेखनीय है कि शनिवार की शाम पुलिस को सूचना मिली कि शहर के रास्ते प्रतिबंधित जर्दागुटखा की तस्करी हो रही है। खबर पाकर तत्काल डीएसपी पंकज पटेल अलर्ट हो गए और कार्रवाई के लिए अपने दफ्तर से निकल गए। देर शाम को नहर नाका के पास नाकेबंदी कर वाहनों की चेकिंग की गई, इस बीच उड़ीसा जा रहे एक मेटाडोर क्रमांक सीजी 07 बीए-1345 वहां पहुंची, पुलिस ने इसे रोककर जांच की, तो बारदाना बंडल के नीचे में सचिन नामक जर्दा गुटखा मिला। बताया गया है कि वाहन में पांच बड़ी प्लास्टिक की बोरियों में 1980 पैकेट गुटखा बरामद हुआ, जिसकी कीमत करीब 1 लाख रुपए बताई गई है।

पुलिस ने वाहन चालक राजू मरकाम पिता मस्सूरा मरकाम (२4) निवासी भारवन थाना कुंदई (उड़ीसा) के खिलाफ धारा 102 के तहत कार्रवाई की गई। इसी तरह रात साढ़े 8 बजे गोल बाजार के पीछे मनोज किराना दुकान में दबिश देकर पुलिस ने 5 बोरी जर्दा गुटखा पकड़ा है। यहां पानराज और पानबाग नामक 302 पैकेट गुटखा मिला, जिसकी बाजार में कीमत करीब 15 हजार रुपए बताई गई है। पुलिस ने दुकान संचालक मनोज माखीजा (46) पिता नारायण दास आमापारा के खिलाफ कार्रवाई की है। बरामद दोनों मामले के गुटखा को आगे की कार्रवाई के लिए खाद्य सुरक्षा अधिकारी अहसान तिग्गा को सौंप दिया है।

डीएसपी, पंकज पटेल ने बताया नाकेबंदी कर गुटखा पकडऩे के बाद आगे की कार्रवाई के लिए खाद्य, औषधि प्रसाधन विभाग को सौंप दिया गया है। यह गुटखा किसका है, कहां ले जाया जा रहा था, पुलिस इसकी पड़ताल कर रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो