चुनाव से पहले पुलिस हुई अलर्ट, जिले के बार्डर पर की जा रही चेकिंग....CCTV कैमरे से रख रहे नजर
धमतरीPublished: Sep 20, 2023 05:54:48 pm
CG Electon 2023: चुनाव को देखते हुए पुलिस ने अब अंर्तराज्यीय और अंतर जिला सीमा में चौकसी बढ़ा दी है।


पुलिस कर रही चेकिंग
धमतरी। CG Election 2023: चुनाव को देखते हुए पुलिस ने अब अंर्तराज्यीय और अंतर जिला सीमा में चौकसी बढ़ा दी है। खासकर उड़ीसा को जोड़ने वाली बोराई चेक पोस्ट में सीसी टीवी कैमरे से भी निगाह रखी जा रही है। इसके अलावा अंतर जिला चेक पोस्ट को भी अपडेट किया जा रहा है, ताकि चुनाव के समय कोई गड़बड़ी न हो।