scriptलगातार बढ़ रहे चेक बाउंस के मामलों को सुलझाने लगाई गई लोक अदालत | Public Court organized for check bounce | Patrika News

लगातार बढ़ रहे चेक बाउंस के मामलों को सुलझाने लगाई गई लोक अदालत

locationधमतरीPublished: Apr 20, 2019 04:18:14 pm

Submitted by:

Akanksha Agrawal

जिले में लगातार बढ़ रही चेक बाउंस के मामले को सुलझाने के लिए शनिवार को लोक अदालत का आयोजन हुआ

CGNews

लगातार बढ़ रहे चेक बाउंस के मामलों को सुलझाने लगाई गई लोक अदालत

धमतरी. जिले में लगातार बढ़ रही चेक बाउंस के मामले को सुलझाने के लिए शनिवार को लोक अदालत का आयोजन हुआ। इसके लिए जिला न्यायालय ने जिलेभर में 5 खंडपीठ बनाया था।

उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ महीने से जिले में चेक बाउंस के मामले बढ़े है। आज न्यायालय में ऐसे करीब 500 मामला लंबित है। इन्हें सुनवाई के पहले सुलह समझौता के जरिया निपटारे पा प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए जिला विधिक प्राधिकरण ने लोक अदालत लगाकर दोनों पक्षों में सुलह की कोशिश की ।
बताया गया है कि इसके लिए जिलेभर में कुल 5 खंडपीठ बनाया गया था, जहां सुबह से देर शाम तक चेक बाउंस मामले की सुनवाई हुई। लोक अदालत में अपर सत्र न्यायाधीश छमेश्वर लाल पटेल मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट किरण थवाईत, प्रथम श्रेणी न्यायाधीश भारती कुलदीप समेत कुरूद और नगरी न्यायालय में इन मामलों की सुनवाई की।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

CG Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो